
-हजारों की भीड़ जुटी
-नम आंखों से दी विदाई
(दैनिक अयोध्या टाइम्स)
बरेली। उत्तर प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की पूज्य माताजी, भाग्यवती देवी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त होते ही जनपद बिजनौर में गंगा बैराज पर उनके अंतिम संस्कार में कैंट विधायक प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मिलित होकर नम आँखों से अंतिम विदाई दी। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहां की
माँ का स्नेह, आशीर्वाद और मार्गदर्शन जीवन की सबसे बड़ी पूंजी होता है। उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है।ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
अंतिम यात्रा में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के अरुण कश्यप अमरीश कठेरिया साथ रहे।