
-गौसगंज पुलिया पर हुआ हादसा मचा हड़कंप
-हाई टेंशन लाइन के तारों में टकराया ताजिया पल भर में राख
-आग बुझाने वाले बाल बाल बचे
( दैनिक अयोध्या टाइम्स)
फरीदपुर! मोहर्रम के जुलूस के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब नगर के मोहल्ले के ताजिया राजमार्ग से होकर हाईवे की पुलिया के पास पहुंचे उधर से गुजर रही हाई टेंशन मैं ताजिया टकराने से उसमें आग लग गई लोग बुझाने ऊंचे ताजिया पर चढ़े लेकिन तब तक ताजिया जलकर राख हो गया आग बुझाने वाले बाल बाल बचे अन्यथा होता बड़ा हादसा पुलिस प्रशासन भी हैरान रह गया!
मोहर्रम के जुलूस के दौरान राजमार्ग की पुलिया गौसगंज पर उस समय हड़कंप मच गया जब ताजिए दारो का काफिला मातमी माहौल में ताजिए को कर्बला में दफन करने ले जा रहा था ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन की लाइन से ताजिया टकरा गया और जलने लगा लोगों की भीड़ ने देखा तो अफरा तफरी मच गई कुछ लोग आग बुझाने ताजिया के ऊपर चढ़े लेकिन उन्हें जान बचानी महंगी पड़ गई वमुश्किल नीचे कूद कर जान बचाई तब तक तजिया जल कर राख हो गया अन्यथा बड़ा हादसा होता पुलिस प्रशासन भी अग्निकांड को देखकर हैरान रह गया उसके बाद ताजिए को कर्बला में दफन कर दिया गया!