कक्ष, कुर्सी, मेज तक को कानून गो मोहताज - सहारनपुर में दिखा युद्ध स्तर का जज्बा: हवाई हमले के सायरन और ब्लैक-आउट के बीच 'नागरिक सुरक्षा' ने बचाई जिंदगियां - मोक्षायतन संस्थान में वसन्तोत्सव - जागरूक मतदाता -जागरूक राष्ट्र का प्रतीक है: शीतल टण्डन - सुभाष जयंती पर कमला फाऊंडेशन की ओर से हुआ कार्यक्रम का आयोजनकक्ष, कुर्सी, मेज तक को कानून गो मोहताज - सहारनपुर में दिखा युद्ध स्तर का जज्बा: हवाई हमले के सायरन और ब्लैक-आउट के बीच 'नागरिक सुरक्षा' ने बचाई जिंदगियां - मोक्षायतन संस्थान में वसन्तोत्सव - जागरूक मतदाता -जागरूक राष्ट्र का प्रतीक है: शीतल टण्डन - सुभाष जयंती पर कमला फाऊंडेशन की ओर से हुआ कार्यक्रम का आयोजन

सांसद नीरज मौर्य ने बंद हो रहे 5000 स्कूलों का मुद्दा उठाया

आंवला लोकसभा में केंद्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय खोलने की मांग की

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, October 30, 2025

बरेली। सांसद नीरज मौर्य ने लोकसभा में कहा – लोक महत्व के महत्वपूर्ण विषय पर हमें अपनी बात रखने का अवसर दिया बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़े गा लेकिन बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है जो उत्तर प्रदेश के अंदर सरकारी स्कूलों की दुर्दशा है और सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है ।

उत्तर प्रदेश में जब अखिलेश यादव जी थे तब छात्रों को लैपटॉप दिए जा रहे थे और आज मधुशालाएं दी जा रही हैं हम आंवला लोकसभा से आते है आंवला ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ाई के लिए बच्चों के लिए अच्छे स्कूल नहीं है बच्चों को अच्छे शिक्षा कैसे मिले इसकी कोई व्यवस्था नहीं है और दूसरी तरफ एक नारा दिया जा रहा है कि सब पढ़े सब बढ़े इसी लोकसभा में राइट टू एजुकेशन पास किया ।

इसी लोकसभा में शिक्षा का अधिकार सबको दिया लेकिन आज शिक्षा का अधिकार छीना जा रहा है इसलिए मैं आपके माध्यम से सरकार से मांग करता हूं कि सरकार उत्तर प्रदेश के स्कूलों को बंद ना करें बल्कि हमारे क्षेत्र में सरकारी केंद्रीय विद्यालय या नवोदय विद्यालय की स्थापना करें जिससे कि सबको शिक्षा का अधिकार मिल सके ।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले