
-हिंदुत्व और सनातन संस्कृति की ऊर्जा से गूंज उठी नाथ नगरी
-शुभारंभ अलखनाथ मंदिर समापन बनखंडी नाथ मंदिर पर हुआ
( दैनिक अयोध्या टाइम्स)
बरेली! शिवसेना एकनाथ शिंदे गुटके नेतृत्व में विगत वर्षों की परंपरा को जीवंत रखते हुए एक ऐतिहासिक परिक्रमा कार्यक्रम का आयोजन पवित्र नाथ नगरी में धूमधाम से संपन्न हुआ कार्यक्रम की अगुवाई शिवसेना के जिला प्रमुख दीपक पाठक ने की परिक्रमा का शुभारंभ शिवसेना उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ने शिव सैनिकों को एवं मातृशक्ति को पुष्पमाला पहनाकर किया!
परिक्रमा अलखनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख शिवालयों एवं सतनाथ मंदिर बनखंडी नाथ मंदिर तक पहुंची जिसमें सैकड़ो शिवभक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया मातृशक्ति, युवा, वृद्ध और बालक भी इस पवित्र यात्रा में जोश खरोश के साथ शामिल हुए बाइक,थ्री व्हीलर और कारों के काफिले पर भगवा ध्वज लहराते हुए जय घोष के साथ जय भवानी, बाला साहब अमर रहें, हिंदी हिंदुस्तानी जिंदाबाद, सनातन संस्कृति अमर रहे के जोरदार नारे शिव सैनिक लगा रहे थे! जिससे नाथ नगरी गुंजायमान हो रही थी
प्रदेश अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने संबोधन में कहा शिवसेना का उद्देश्य मात्र राजनीति नहीं बलिक राष्ट्र और संस्कृति के अखंडता की रक्षा है हिंदुत्व की रक्षा और हिंदुत्व पर होने वाले हर प्रहार का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं हमारा एक ही नारा है भारत बचेगा तभी जब संस्कृति बचेगी!
जिला प्रमुख दीपक पाठक ने कहा कि बरेली में शिवसेना की संघटनात्मक ताकत तेजी से बढ़ रही है हर वार्ड गली से राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़ी जनता शिवसेना के साथ है सावन मास में हम हर सोमवार को हजारों दीपों की आरती का बाबा भोलेनाथ को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और यही हमारी संस्कृति का पर्व बन जाता है उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी सनातन परंपरा के विरुद्ध खड़ा होगा उसे शिवसेना सड़कों पर भी जवाब देगी और विचारधारा से भी पराजित करेगी इस आयोजन में सैकड़ो शिवसेना के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला जो ऐतिहासिक बना!

कार्यक्रम में मंडल प्रमुख संतोष सिंह, आयुष वर्मा,नवीन सक्सेना, देवांश पाठक,शैलेंद्र आनंद, महाराज सुधा शर्मा, प्रभजीत कौर, रश्मि सिंह, राकेश यादव, विनोद मिश्रा, विनोद राजपूत, संजय,विश्व प्रताप सिंह,इंद्रजीत,आशीष शर्मा, शिवम सक्सेना, रंजीत सैनी,आशीष उपाध्याय, प्रिंस चंद्र,अवनीश मिश्रा, विपिन गंगवार के अलावा तमाम शिव सैनिक मौजूद रहे!