-शिव भक्तों का हरि मंदिर प्रबंध समिति द्वारा जोरदार स्वागत किया
( दैनिक अयोध्या टाइम्स)
बरेली!पंजाबी युवा संगठन द्वारा निकाली जा रही 17 वी विशाल डाक कांवड़ यात्रा का प्रभु भोलेनाथ जी की अपार कृपा से आज 21 जुलाई को दोपहर 1 बजे श्री हरि मंदिर मॉडल टाऊन बरेली में विश्राम हुआ। कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत मंदिर समिति अध्यक्ष सुशील अरोरा, सचिव रवि छाबड़ा,अश्विनी ओबेरॉय,संजय आनन्द,गोविंद तनेजा,अतुल कपूर,लतेश शर्मा,रंजन कुमार,कुल संजीव राय,गिरीश आनन्द,हरीश लुनियाल,राकेश कुमार आदि द्वारा मन्दिर प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया। शिव भक्तों को फूल मालाएं वा पटके पहना कर आभार व्यक्त किया। यह यात्रा कल 20 जुलाई को धीरज सेठी की अगुवाई में कछला के लिए रवाना हुई थीं वहां से गंगाजल भर कर यह बाबा श्री धूपेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के उपरान्त श्री सनातन धर्म मंदिर में और उसके बाद श्री हरि मंदिर मॉडल टाऊन में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर और यही पर कावड़ यात्रा का विश्राम हुआ।

कावड़ यात्रा में धीरज सेठी की अगुवाई में पंजाबी युवा संगठन के सभी सदस्य ने भाग लिया। कार्यकम।के समापन पर सभी शिव भक्तों वा उपस्थित भक्तों में भंडारा का वितरण भी हुआ। सचिव रवि छाबड़ा ने सभी शिवभक्तों का मंदिर प्रबंध समिति की तरफ से ध्यानवाद किया ।







