
-बनखंडी नाथ एवं मढ़ीनाथ मंदिर केसौंदर्यीकरण की मांग
( दैनिक अयोध्या टाइम्स)
बरेली!प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास के प्रथम रविवार को सद्भाव समाज सेवा समिति परिवार एवं भगवा परिषद् उ०प्र० द्वारा बरेली नाथनगरी में स्थापित प्राचीन व पौराणिक सप्त नाथ मंदिरों की परिक्रमा यात्रा निकाली गई।
भगवा वस्त्र,पटका धारण कर बाबा शंभू महादेव का पूजन एवं जलाभिषेक किया गया साथ ही जनहित एवं विश्व सद्भाव की कामना भी की गई ।
शिवालय बोल-बम बम, हर हर महादेव, बरेली नगरी नाथनगरी के जयकारों से गूंज उठे ।
संगठन के समस्त सेवकों ने टू-व्हीलर्स द्वारा बरेली के सातों नाथ मंदिरों का भ्रमण किया एवं सावन में साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
सद्भाव समाज सेवा समिति परिवार एवं भगवा परिषद् उ०प्र० ने बाबा बनखंडी नाथ मंदिर के ताल कुंड की सफाई एवं मढ़ीनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण की मांग की है।
उनका मानना है नगर निगम प्रशासन को और नाथ मंदिरों की अपेक्षा में इन मन्दिरों में और ध्यान देने, सौंदर्यीकरण की आवश्यकता है ।सप्त नाथनगरी परिक्रमा यात्रा स्थानीय श्री राम लीला मैदान सुभाष नगर से सुबह 06 बजे प्रारम्भ हुई तत्पश्चात तपेश्वर नाथ, मढ़ीनाथ, अलखनाथ, त्रिबटीनाथ, बनखंडी नाथ, पशुपति नाथ होते हुए धोपेशवर नाथ मंदिर पर प्रसाद वितरण के साथ यात्रा का समापन हुआ ।
सप्त नाथनगरी परिक्रमा यात्रा में सुनील सक्सेना मिलन, संतोष उपाध्याय, अश्वनी कमठान, दिवाकर आर्य, डॉ सुबोध अस्थाना, रक्षपाल सिंह, बिट्टू मेहता, गोपाल सक्सेना,महेन्द्र राठौर, विपिन कौसर, प्रदीप सक्सेना, राजीव सक्सेना इत्यादि सम्मिलित रहे!