
-सीएम से करेंगे शिकायत
( दैनिक अयोध्या टाइम्स )
बरेली। उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट यूनियन द्वारा आज कुंवर बैंकट हॉल, संजय नगर में एक बैठक हुई जिसमें ट्रांसपोर्टर्स की समस्या के निदान हेतु विस्तार से चर्चा हुई
प्रमुख रूप से चर्चा का विषय रहा कि उत्तराखंड से रेता बजरी के ओवरलोडिंग को रोकना , चनहेटी,कैंट में अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्रालियों पर सख्ती ,बहेड़ी टोल पर ओवरलोडिंग रोकने हेतु कैमरे को लगवाना। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दीपक द्विवेदी ने किया जिला प्रभारी राजकुमार राजपूत ने कहा हम जिलाधिकारी आरटीओ से मिल चुके लेकिन अवैध ट्रॉली पर कोई रोक नहीं लगी गाड़ी व्यापारी कर्जे और भुखमरी के कगार पर अब सड़कों पर आंदोलन चलेगा, एक हफ्ते में रोक नहीं लगी तो आरटीओ ऑफिस पर धरने पर बैठेंगे व्यापारी। महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने कहा कि आरटीओ विभाग की मिलीभगत से रेता बजरी पर ओवरलोडिंग ट्रकों को चलवाया जा रहा है जिसको संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा, चनहेटी पर अवैध रूप से सीमेंट पर ट्रैक्टर–ट्रालियों के चलने से ट्रकों को काम मिलना मुश्किल हो गया है, मुख्यमंत्री जी को लखनऊ जाकर शहर के ट्रांसपोर्टर्स ये समस्याएं बताएंगे।
जिला संरक्षक विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि हम हर तरीके से ट्रांसपोर्टर्स की मदद के लिए खड़े हैं चाहे ट्रकों की ओवरलोडिंग का मामला हो या फिर सीमेंट पर अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्रालियों का,हम उनके साथ उनकी लड़ाई लड़ेंगे। अब उनकी आवाज जन प्रतिनिधियों तक पहुंचाई जाएगी और अब लखनऊ में आवाज बुलंद होगी राजस्व चोरी की ।जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्ट साथियों का उत्पीड़न किया जा रहा है,हम सीमेंट से जुड़े ट्रांसपोर्टर व्यापारियों के साथ खड़े है,हम जल्द जिलाधिकारी से मिलकर अवैध ट्रालियों और रेता बजरी पर हो रही ओवरलोडिंग पर लगाम लगवाएंगे, जीएसटी से जुड़ी समस्याओं हेतु भी जल्द विभाग से मिलेंगे।
महानगर महामंत्री दीपक द्विवेदी ने बताया कि यदि ट्रकों से रेता बजरी की ओवरलोडिंग को जल्द नहीं रोका गया तो बड़ा आंदोलन करेंगे क्योंकि ट्रांसपोर्टर बर्बादी की कगार पर खड़ा है और सब आरटीओ विभाग की मिलीभगत से है।
बैठक में विशाल मेहरोत्रा, रामकृष्ण शुक्ला,अनिल अग्रवाल,राजकुमार राजपूत,दीपक द्विवेदी,प्रभुजित सिंह,विष्णु शुक्ला,सोनू मौर्य,फरहत अली,जिशान खान,ऋषि पटेल,शादाब खान,मसरूर अली,तेजेंदर सिंग,दलजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।