
( दैनिक अयोध्या टाइम्स)
बरेली। बरेली यूथ क्लब एवं योगा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आज एक सम्मान समारोह का आयोजन माॅडल टाउन स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में किया गया । इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सरदार गुरविंदर सिंह को सम्मानित किया गया ।
बरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेता डाॅ विनोद पागरानी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे । कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने की ।
मुख्य अतिथि डाॅ विनोद पागरानी , कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ सुरेश बाबू मिश्रा , यूथ क्लब के एडमिन अनुराग खट्टर, संचालक एस के अरोरा एवं सुभाष कथूरिया ने माल्यार्पण कर पटका पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सरदार गुरविंदर सिंह को सम्मानित किया । मुख्य अतिथि डाॅ विनोद पागरानी ने कहा कि सरदार गुरविंदर सिंह निरंतर निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के काम में लगे रहते हैं । अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से उन्होने समाज सेवा में अपनी अलग पहचान बनाई है ।
कार्यक्रम अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि समाज सेवा और मानव सबसे बड़ा धर्म है । गुरविंदर सिंह पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों तथा पार्कों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें हैं इसलिए बे इस सम्मान के बास्तबिक हकदार हैं ।
इस अवसर पर अनुराग खट्टर, सुभाष कथूरिया ,प्रदीप सक्सेना ,के पी सिंह आदि ने भी विचार ब्यक्त किए ।कार्यक्रम का सफल संचालन
शिक्षक नेता एवं योग शिक्षक एस के अरोरा ने किया ।
इस अवसर पर प्रदीप सक्सेना , अनुराग खट्टर ,पिंकी कपूर, हरजिंदर सिंह मामे, रंजीत सिंह काका , राजवीर ,गुलशन गुलाठी, मनोज सेठी ,मनोज अरोरा ,एस के अरोरा ,के पी सिंह, सुभाष कथूरिया , मनजीत सिंह तनूजा, जे बी एस बक्शी ,महेन्द्र पाल राही ,राजीव अरोरा ,राम अरोरा , आशा अरोरा ,रजवंत सिंह, राजेन्द्र लाला ,जितेंद्र कुमार ,मनजीत सिंह ,दिन्नू वीर, जुगल किशोर, पवन चांदना, चतुर्वेदी ,सुनील गुप्ता ,ए के माथुर ,प्रीत पाल सिंह छाबड़ा, परमजीत सिंह ,पी पी सिंह, ए के जैन ,राजेन्द्र कुमार रस्तोगी ,आलोक चतुर्वेदी तथा एल आई सी बाले अरोरा आदि मौजूद रहे ।