
-प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन जनसंख्या असंतुलन को बताया राष्ट्रीय संकट
( दैनिक अयोध्या टाइम्स)
बरेली। राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट,
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान नागरिक संहिता , एनआरसी लागू करने और वक्फ बोर्ड को पूर्णत: समाप्त करने की मांग की।
प्रदर्शन संगठन के कौशल सारस्वत के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या और धार्मिक जनसंख्यात्मक असंतुलन आने वाले समय में गंभीर सामाजिक और सांस्कृतिक संकट का कारण बन सकता है। प्रदर्शनकारियों ने इस मुद्दे पर तत्काल प्रभावी नीति और कानून लागू करने की मांग करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा।
संगठन का कहना है कि बढ़ती जनसंख्या और असंतुलित प्रजनन दर एक रणनीति के तहत प्रोत्साहित की जा रही है, जिससे देश के कुछ हिस्सों में 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों में स्पष्ट धार्मिक असंतुलन देखा जा सकता है। कार्यकर्ताओं ने इसे संभावित गृहयुद्ध की चेतावनी बताते हुए जनसंख्या नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही।
त्रिभुवन शर्मा ने कहा ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से संगठन इस विषय पर राष्ट्रव्यापी जनजागरूकता अभियान चला रहा है। इस अभियान को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. इन्द्रेश कुमार एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत देश के 125 सांसदों का समर्थन प्राप्त है।
उन्होंने यह भी कहा कि संगठन केवल जनसंख्या नियंत्रण ही नहीं, बल्कि समान नागरिक संहिता, घुसपैठियों पर सख्त कानून, एनआरसी लागू करने, तथा वक्फ बोर्ड की समाप्ति जैसी माँगों को लेकर भी निरंतर जन आंदोलन चल रहा है।
कार्यक्रम के दौरान कौशल सारस्वत, महेश पाठक, गजेन्द्र पांडेय , सोनू दीक्षित, कार्तिक अग्रवाल, प्रमोद उपाध्याय, लवलीन कपूर, प्रमेश अग्रवाल, अंकुर अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।