​मानवाधिकार संगठन में मची रार: पूर्व उपाध्यक्ष पर वापसी के लिए बनाया जा रहा अनैतिक दबाव - सोनभद्र: ब्लैक आउट मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा प्रबंधन की तैयारियां - ​सोनभद्र: विण्ढमगंज पुलिस ने नाकाम की गोवंश तस्करी की बड़ी साजिश, पिकअप समेत तस्कर गिरफ्तार - अनपरा पुलिस व साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई, साइबर फ्रॉड पीड़ित को ₹10 हजार की राशि वापस - सोनभद्र पुलिस की नई पहल: ‘पुलिस सतर्क मित्र’ से अब हर नागरिक बनेगा सुरक्षा का भागीदार​मानवाधिकार संगठन में मची रार: पूर्व उपाध्यक्ष पर वापसी के लिए बनाया जा रहा अनैतिक दबाव - सोनभद्र: ब्लैक आउट मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा प्रबंधन की तैयारियां - ​सोनभद्र: विण्ढमगंज पुलिस ने नाकाम की गोवंश तस्करी की बड़ी साजिश, पिकअप समेत तस्कर गिरफ्तार - अनपरा पुलिस व साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई, साइबर फ्रॉड पीड़ित को ₹10 हजार की राशि वापस - सोनभद्र पुलिस की नई पहल: ‘पुलिस सतर्क मित्र’ से अब हर नागरिक बनेगा सुरक्षा का भागीदार

नेकी की दीवार संस्था ने चलाया यातायात जन-जागरूकता अभियान

-एसपी ट्रैफिक ,मेयर ने बाटे हेलमेट( दैनिक अयोध्या टाइम्स)बरेली। नेकी की दीवार सामाजिक संस्था ने पटेल चौक पर एक अनोखे और रचनात्मक यातायात जन-जागरूकता अभियान का आयोजन किया। महापौर डॉ उमेश गौतम व एसपी ट्रैफिक अक़मल खान की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, July 8, 2025

-एसपी ट्रैफिक ,मेयर ने बाटे हेलमेट
( दैनिक अयोध्या टाइम्स)
बरेली। नेकी की दीवार सामाजिक संस्था ने पटेल चौक पर एक अनोखे और रचनात्मक यातायात जन-जागरूकता अभियान का आयोजन किया। महापौर डॉ उमेश गौतम व एसपी ट्रैफिक अक़मल खान की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया। उन्होंने संस्था की इस पहल को जनहित में अनुकरणीय कदम बताते हुए संस्था को बधाई दी और अपने हाथों से हेलमेट बांटे।
“यमराज” के वेश में संदेश देते हुए राहगीरों को हेलमेट पहनने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और जान की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया गया।
“हेलमेट नहीं तो यमराज यहीं मिलेंगे!” जैसे सशक्त नारों और जीवंत अभिनय ने आमजन को झकझोर दिया। यह अभियान केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि एक गहरी सामाजिक चेतना का जीवंत उदाहरण था।
नेकी की दीवार सामाजिक संस्था लंबे समय से सड़क सुरक्षा, सामाजिक सुधार व जन-जागरूकता के क्षेत्र में कार्यरत है। इस प्रयास से अनेक लोग ट्रैफिक नियमों को गंभीरता से अपनाने के लिए प्रेरित हुए और उन्होंने नियमों का पालन करने की शपथ भी ली। नेकी की दीवार सामाजिक संस्था आगे भी समाजहित में इसी जोश और प्रतिबद्धता से कार्य करती रहेगी।
अभियान के दौरान विशेष रूप से ई-रिक्शा चालकों को भी जागरूक किया गया और उन्हें निम्नलिखित नियमों के प्रति सजग किया गया।
निर्धारित एक ही साइड से चलना, गलत दिशा में न चलना,तेज़ आवाज़ में हॉर्न बजाने से बचना,रिक्शा में निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाना,उचित स्थानों पर सवारी उतारना और चढ़ाना,सड़क पर अनावश्यक रूप से वाहन खड़ा न करना,रात्रि के समय लाइट, रिफ्लेक्टर का प्रयोग करना।
इस कार्यक्रम में संस्थापक गुरमेल सिंह, सह-संस्थापक अमनदीप सिंह और मीडिया प्रभारी रामनरेश की अग्रणी भूमिका रही। साथ ही विद्यार्थियों करनप्रीत सिंह, करनजोत सिंह, शरद मिश्रा, देव शर्मा, वंश कुमार, सीरतपाल कौर व सुप्रीत कौर,टीआई मनीष कुमार शर्मा,टीआई शैलेंद्र सिंह,
टीएसआई गजेन्द्र शर्मा ,
महिला कांस्टेबल पूजा तंवर,रिया सिंह,मुस्कान,प्राची बोरा ने इस अभियान में शामिल रही ।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले