
( दैनिक अयोध्या टाइम्स)
बरेली। नवाबगंज आम आदमी पार्टी के स्कूल बचाओ अभियान के तहत रोहिलखंड उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी व पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने बंद हो रहे सरकारी प्राथमिक विद्यालयों का गांव गांव जाकर दौरा करने का अभियान खेड़ा सबसे पहले सुनीता गंगवार ने नवाबगंज तहसील के ग्राम तुमडिया में पहुंची जहां पर छोटे-छोटे बच्चों व उनके माता-पिता से मुलाकात की सुनीता गंगवार ने बच्चों का दर्द व माता-पिता का आक्रोश देखा सरकारी विद्यालयों को बंद होने का लोगों के अंदर भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा है । सुनीता गंगवार ने कहा सरकार की मनसा विद्यालयों को मर्ज करना नहीं बल्कि शिक्षा से बच्चों को वंचित करना है । ग्राम सौदल नगला जो की एक ही ग्राम पंचायत का ग्राम है वह भी स्कूल सरकार की नीतियों के तहत भेट चढ़ गया वहां भी बच्चे अपनी दर्द बयां कर रहे हैं कि हम कैसे स्कूल जाएंगे अब हमें बहुत दूर जाना पड़ रहा है। सुनीता गंगवार ने कहा यह देश की पहली सरकार है जो शिक्षा का विस्तार करने के बजाय शिक्षा को खत्म कर रही है स्कूल बंद करने वाली यह देश की प्रथम सरकार है।