
-विधायक अधीक्षक और रेंजर ने संभाला मोर्चा
-पर्यावरण संरक्षण का उठाया बीणा
( दैनिक अयोध्या टाइम्स)
फरीदपुर! शासन की पहल पर आयोजित एक पेड़ मां के नाम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक, अधीक्षक और रेंजर ने नवजात शिशुओं को ग्रीन गोल्ड का प्रमाण पत्र दिखा उनके परिजनों को पौधा भेंट किया साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया!
शासन की पहल पर आयोजित मानसूनी बारिश को निशाने पर लेकर एक पेड़ मां के नाम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भाजपा के क्षेत्रीय विधायक प्रोफेसर डॉक्टर श्याम बिहारी लाल, अधीक्षक डॉक्टर अनुराग गौतम और रेंजर ऋषि ठाकुर ने नवजात बच्चों के भविष्य को हरित बनाने के तहत एक से 7 जुलाई तक जन्मे नवजात बच्चों को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट दिया उनके अभिभावकों को एक पौधा भेंट कर देखभाल की जिम्मेदारी दी अधीक्षक ने बताया नवजात शिशुओं को उनके भविष्य के लिए एक हरित संदेश के रूप में पौधा दिया गया है जिससे वह अपने बच्चों के साथ पौधे की देखभाल कर सकें विधायक ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संदेश के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को पर्यावरण के महत्व के बारे में शिक्षित करना है रेंजर ने बताया इस तरह के कार्यक्रम समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं और नवजात बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने में मदद कर सकते हैं!
कार्यक्रम में डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव, कार्यक्रम प्रबंधक अनुराग शर्मा,विनीत कुमार,पुष्पेंद्र यादव, साधना गुप्ता, आशुतोष कुमार, धीरेंद्र कुमार,राम मूर्ति आदि लोग मौजूद रहे!