अमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान। - नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन - स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानितअमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान। - नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन - स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानित

अमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान।

अमेठी संवाददाता विजय कुमार सिंह अमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान अमेठी। श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय, लखनऊ महोदया के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Thursday, September 11, 2025

अमेठी संवाददाता विजय कुमार सिंह

अमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान

अमेठी। श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय, लखनऊ महोदया के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा सीएफओ रायबरेली/अमेठी श्री सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में 11 सितम्बर 2025 को अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र अमेठी में अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण अभियान के दौरान अग्निशमन अधिकारी श्री शिवदरस प्रसाद ने अपनी टीम के साथ विभिन्न ग्राम सभाओं से आए युवाओं एवं फुटवियर डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, फुरसतगंज के विद्यार्थियों को आग के प्रकार, आग बुझाने वाले उपकरणों का प्रयोग, फायर ट्रेंगल, धुएं से बचाव, होज पाइप का संचालन, फसलों की आग को नियंत्रित करने के उपाय आदि की थ्योरी एवं प्रैक्टिकल जानकारी दी।

कार्यक्रम में अग्निशमन अधिकारी ने लोगों को आग से बचाव के 45 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। इनमें घरों में सिगरेट-बीडी का सावधानीपूर्वक प्रयोग, गैस सिलेंडर की सुरक्षा, विद्युत उपकरणों का सही प्रयोग, अस्पताल एवं सार्वजनिक स्थलों पर अग्निसुरक्षा के नियमों का पालन, पंडाल निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना आदि शामिल थे।

इस अवसर पर अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र अमेठी के प्रशिक्षक लीडिंग फायरमैन श्री मो0 शरीफ, विष्णु स्वरूप त्रिपाठी, चालक राम प्रवेश, फायरमैन गुलाब सिंह, आशीष सिंह, अमित कुमार, शिवम कुमार, सौरभ, रोहित कुमार गौतम एवं उत्तमकान्त पाण्डेय ने भी प्रशिक्षण में सक्रिय योगदान दिया।

यह अभियान आमजन को आग से सुरक्षा एवं सावधानी बरतने के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले