करन कश्यप पत्रकार आगरा। रोटरी क्लब ऑफ आगरा द्वारा शिक्षा उदय कार्यक्रम के तहत ज़रूरतमंद स्कूली बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य जारी है। इसी क्रम में विजय नगर कॉलोनी स्थित प्राइमरी स्कूल नयाघेर में मंगलवार को 170 स्कूली बच्चों को बैग और शिक्षण सामग्री वितरित की गई।बैग पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। क्लब के अध्यक्ष दीन दयाल अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में समाज सेवा को प्रतिबद्ध है और शिक्षा उदय अभियान के तहत 1000 बैग विभिन्न स्कूलों में बांटे जा रहे हैं। पूर्व अध्यक्ष राजीव लोचन भारद्वाज ने छात्रों को नियमित उपस्थिति और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव जितेन्द्र जैन और समन्वय विवेक गुप्ता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मण दास अग्रवाल ने विद्यालय को स्मृति चिन्ह के रूप में एक सुंदर पेंटिंग भेंट की। कार्यक्रम में आशीष अग्रवाल, राज मित्तल, आशीष मित्तल, बी. के. गुप्ता, गुंजन सिंह, संगीता अग्रवाल, पारुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू छंगरानी ने रोटरी क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।