धारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकारधारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकार

गुरु नानक प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन ने गूंजाया “वाहेगुरु” का नाम

चार बंगला गुरुद्वारा साहिब में भक्ति और सेवा का अनोखा संगम

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, November 4, 2025

A unique confluence of devotion and service at Char Bangla Gurdwara Sahib

मुंबई (अनिल बेदाग) : चार बंगला गुरुद्वारा साहिब में बीती रात आयोजित भव्य नगर कीर्तन ने पूरे क्षेत्र को भक्ति और उल्लास से भर दिया। लोखंडवाला बैक रोड से शुरू हुई यह यात्रा “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह” के जयकारों के साथ गुरुद्वारे पर आकर संपन्न हुई, जिसमें पाँच हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। रास्ते में जगह-जगह सेवा के स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ पानी, चाय और प्रसाद की व्यवस्था थी। 

गुरुद्वारे को 500 किलो फूलों से सजाया गया, और निहंग सिखों की गतका कला ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में शानदार आतिशबाज़ी और लंगर सेवा ने आयोजन को यादगार बना दिया। सरदार जसपाल सिंह सूरी और मनिंदर सिंह सूरी के नेतृत्व में संपन्न यह नगर कीर्तन गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित रहा जिसने प्रेम, समानता और सेवा का संदेश पूरे समाज में गूंजा दिया।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले