मनोज कुमार यादव ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स
देवरिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत सोमवार को एक प्रेरणादायक उदाहरण सामने आया। मझौली राज वार्ड नंबर सात की निवासी पाण्डेय पुत्री रवि प्रकाश पाण्डेय, जो आर अकादमी की कक्षा 10वीं की छात्रा हैं, को एक दिन की उपजिलाधिकारी (एसडीएम) बनने का अवसर मिला।
सुबह निर्धारित समय पर सलेमपुर तहसील पहुंचकर पाण्डेय ने बाकायदा उपजिलाधिकारी की कुर्सी संभाली और प्रशासनिक कार्यों का संचालन किया। उन्होंने तहसील परिसर में उपस्थित कर्मचारियों और फरियादियों से बातचीत की, उनकी समस्याओं को सुना और कई मामलों में तत्काल आवश्यक निर्देश भी दिए। उनकी आत्मविश्वास से भरी कार्यशैली और निर्णय क्षमता देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने उनकी सराहना की।इस दौरान वास्तविक उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव पूरी प्रक्रिया के दौरान उनके साथ रहीं और उन्हें प्रशासनिक कार्यों की बारीकियों से अवगत कराया। वहीं नायब तहसीलदार गोपाल ने कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग दिया कार्यक्रम के दौरान पाण्डेय ने कहा यह मेरे जीवन का बहुत गर्वपूर्ण क्षण है।
मिशन शक्ति जैसी पहल से यह विश्वास मिलता है कि यदि बेटियों को अवसर मिले तो वे भी प्रशासनिक स्तर पर उत्कृष्ट कार्य कर सकती हैं। उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि मिशन शक्ति फेज-5 का उद्देश्य बेटियों में आत्मविश्वास जगाना और उन्हें नेतृत्व के अवसर प्रदान करना है ताकि वे शासन-प्रशासन में अपनी भूमिका मजबूती से निभा सकें। इस अवसर पर तहसील परिसर में मौजूद महिला कर्मियों और स्थानीय लोगों ने पाण्डेय को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।