सहारनपुर। क्रिकेट का नया युग शनिवार से शुरू होने जा रहा है। देहरादून रोड स्थित सुंदरपुर में सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड और पैवेलियन का उद्घाटन बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला मुख्य अतिथि होंगे स्टेडियम के साथ ही पहले मैच का शुभारंभ करेंगे। उद्घाटन समारोह दोपहर तीन बजे आयोजित होगा, जिसमें संबोधन और हाई-टी कार्यक्रम भी शामिल हैं।
पत्रकार वार्ता मे जानकारी देते हुए एसडीसीए के सचिव लतीफ़ उर रहमान ने अंबाला रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि सुंदरपुर में विकसित यह नया क्रिकेट ग्राउंड अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है और स्थानीय खिलाड़ियों के लिए नए अवसर खोलने वाला है। सचिव ने कहा कि एसडीसीए के चेयरमैन मोहम्मद अकरम के प्रयासों से यह मैच सहारनपुर में क्रिकेट की नई ऊर्जा लेकर आएगा और भविष्य में यहां और बड़े टूर्नामेंट आयोजित होने की संभावना बढ़ जाएगी, जिससे सहारनपुर का नाम क्रिकेट मानचित्र पर और मजबूत होगा।
उपाध्यक्ष परविंदर सिंह ने बताया कि उद्घाटन के साथ ही सहारनपुर उन जिलों में शामिल हो जाएगा, जहां बीसीसीआई आयु वर्ग टूर्नामेंट सीधे आयोजित होते हैं।ग्राउंड की शुरुआत उत्तर प्रदेश अंडर-19 और चंडीगढ़ अंडर-19 क्रिकेट टीमों के बीच बीसीसीआई कूच बिहार ट्रॉफी के मुकाबले से होगी। यह चार दिवसीय मैच 16 से 19 नवंबर 2025 तक खेला जाएगा। यह सहारनपुर में पहली बार किसी राष्ट्रीय स्तर के जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों और कोचों में उत्साह बढ़ गया है।
इस मैच की खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश अंडर-19 टीम में सहारनपुर के तीन खिलाड़ी मोहम्मद अयान, अनमोल नौसरान और अनस हिस्सा ले रहे हैं, जो स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व और उमंग का कारण बन रहे हैं।कोषाध्यक्ष पाली कालड़ा ने बताया कि बीसीसीआई ने मैच संचालन के लिए अनुभवी अधिकारियों की तैनाती की है। इसके लिए मैच रेफरी कथकली बनर्जी, अंपायर जॉय महांता और श्रीनिवास अभिरूप, वीडियो एनालिस्ट अभिषेक यादव और ऋषि कपूर तथा स्कोरर रामजी तिवारी (ऑनलाइन) और विकास पांडे (मैनुअल) बनाए गए हैं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खिलाड़ियों के ठहरने, अभ्यास, पिच, आउटफील्ड और सुरक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां बीसीसीआई मानकों के अनुरूप पूरी कर ली गई हैं।प्रेसवार्ता में एसडीसीए के उपाध्यक्ष परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष पाली कालड़ा, मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर और जॉइंट सेक्रेटरी महेश शर्मा सहित मौजूद रहे।





