रायबरेली ब्यूरो। विधान सभा क्षेत्र के डीह ब्लॉक में मनरेगा बचाओ अभियान के तहत डीह गांव, रायपुर टुँढी ग्राम सभा में, विरनवा ग्राम सभा, खतौंधन ग्राम में चौपाल का आयोजन किया गया । जिसमें पूर्व प्रत्याशी विधानसभा सलोन अर्जुन पासी ने उपस्थित ग्रामीण एवं मनरेगा कर्मचारियों को भाजपा के द्वारा किया जा रहा तुष्टिकरण, मनरेगा योजना का खात्मा एवं मनरेगा का नाम बदल कर इसके अस्तित्व को खत्म करने की योजना से अवगत कराया गया ।

उन्हें बताया गया कि जहां भाजपा सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के फायदे के लिए सिर्फ योजना का नाम एवं प्रारूप बदल कर मनरेगा को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, मनरेगा को खत्म कर सरकार भूमिहीनों की रोजी रोटी का जरिया खत्म कर इसे सिर्फ पूंजीपतियों के फायदे की योजना बनाना चाहती है, वहीं कांग्रेस सरकार इसे बचाने का हर संभव प्रयास कर रही है और गरीबों को उनकी रोजी छिनने से बचा रही है । इस चौपाल में डीह ब्लॉक अध्यक्ष शिवदर्शन पासी,आनंद सिंह, किरण, राजीव, अशोक मिश्रा एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित थे। जो मनरेगा बचाओ अभियान को सफल बनाने हेतु दृढ़ संकल्पित थे।







