मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव

ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुनीता यादव पत्नी पारसनाथ यादव ने आज अपने क्षेत्र के लिए एक और महत्वपूर्ण विकास कार्य को पूरा किया।

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, September 11, 2025

ब्यूरो चीफ बजरंगी विश्वकर्मा

आजमगढ़ जनपद के महाराजगंज विकासखंड के लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुनीता यादव पत्नी पारसनाथ यादव ने आज अपने क्षेत्र के लिए एक और महत्वपूर्ण विकास कार्य को पूरा किया। उन्होंने महाराजगंज ब्लॉक अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों के प्रमुख चौक-चौराहों पर हाई मास्ट लाइट स्थापित करवाईं, जिससे आम जनता को रात्रि में सुगमता और सुरक्षा मिलेगी।

हाई मास्ट लाइट की स्थापना स्थल नरोत्तमपुर ,चुन्नी यादव के घर के समीप,मुड़ीलपुर – मोतीपुर मोड़,पिपराजपुर – चौराहे पर,पैकौली – अंबेडकर मूर्ति के समीप,देवारा कदीम 435 पटपरावा – अंबेडकर पार्क के पास,नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम – नव निर्मित पुलिस चौकी के निकट,महाजी देवारा जदीद,किता प्रथम – बड़ी राजभर बस्ती में,चकनायक – अशोक निषाद के घर के समीप,चकनायक – मधुबन निषाद के घर के समीप तिराहा विकास कार्यों की झलक में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पारसनाथ यादव के कार्यकाल में सड़कों की मरम्मत और निर्माण को गति दी गई बिजली और हाई मास्ट लाइट जैसी नई सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं नाली व जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्य किया गया पेयजल जैसी बुनियादी जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया गया।

इन प्रयासों ने क्षेत्र में पारसनाथ यादव की लोकप्रियता को और मजबूत किया है। लोग सार्वजनिक रूप से उनकी कार्यशैली की प्रशंसा करते हैं और कहते हैं कि “ब्लॉक प्रमुख हो तो सुनीता यादव पत्नी पारसनाथ यादव जैसा।”

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले