कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेता

विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, September 11, 2025

Sonbarsa winner in Kabaddi competition

मनोज कुमार यादव ब्यूरो चीफ

देवरिया,सलेमपुर। तहसील के इटहुआ चंदौली में हुए रात्रि कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सोनबरसा टीम चरो टीम को पछाड़ विजेता वन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जहां विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया, माटी से जुड़ा खेल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ सलेमपुर सांसद प्रतिनिधि मुन्ना यादव ने सीता कट व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया खेल शुरू होते ही दोनों तरफ के खिलाड़ियों ने खूब अपना दमखम दिखायाविजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया ।

जहां सोनबरसा 55 प्वाइंट तो चेरो 32 प्वाइंर बनाये, बेस्ट रिडर मुजफ्फर तो बेस्ट डिपेडर दीपक राजभर रहे, वही खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए दोनों तरफ के खिलाड़ियों को दिवाल घड़ी विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ रेंजर साइकिल व नगद व उप विजेता टीम ट्रॉफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मुन्ना यादव, काशीनाथ यादव, भीमसेन यादव, रंजीत यादव छोटे, शमशाद, राजू अंसारी, बेचन गुप्ता,आमिर अंसारी, आकाश चौहान, बीनू, विपुल,जय सिह यादव, सोहन यादव, वृजेश,भूलन, सैयद अंसारी, अमरिंदर ठाकुर, सुधीर यादव, मनिष कुमार यादव, समसाद,नूर मोहमद, आदि लोग मौजूद रहे, जहां निर्णय की भूमिका आमिर और वीरू ने बखूबी निभाई, इस दौरान क्षेत्र के कबड्डी खेल प्रेमी भारी संख्या में मौजूद रहे!

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले