मनोज कुमार यादव ब्यूरो चीफ देवरिया
देवरिया । बरहज स्थानीय कांग्रेस कार्यालय लाजपत भवन पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक ब्लाक अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन मंसूरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन को न्याय पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के लिए चर्चा की गयी।बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं विधानसभा प्रभारी मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि कांग्रेस आज जनता की उम्मीद है।
कांग्रेस की तरफ आज जनता आशा भरी निगाहों से देख रही है। ऐसे दौर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की चुनौतियां बढ़ जाती हैं इसलिए संगठन को हर स्तर पर मजबूत बनाकर पंचायत चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवार उतारेंऔर मेहनत कर उन्हें जिताने का प्रयास करें।।बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन मंसूरी ने कहा कि जब -जब कांग्रेस कमजोर होती है तब -तब गैर कांग्रेसी सरकारें तरह -तरह के मनमाने टैक्स लगाकर जनता को लूटने का काम करती हैं और जब कांग्रेस मजबूत होती है तब भाजपा जैसी सरकार कांग्रेस के डर से मजबूरी में जनता को राहत देने का काम करती है।
मोदी सरकार द्वारा जीएसटी में दी गयी राहत इसका ज्वलंत उदाहरण है लेकिन जनता मोदी सरकार के इस चालाकी को समझ रही है। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला महासचिव राकेश तिवारी ने कहा कि देवरिया जनपद में बारिश कम होने से सूखा की स्थिति पैदा हो गयी है और दूर्भाग्यपूर्ण है कि खाद के लिए भी किसान परेशान हो रहे हैं इसलिए देवरिया जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किया जाना चाहिए ताकि किसानों को राहत मिल सके।
बैठक को मुख्य रूप से भोला तिवारी,नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल, विजय नेता,डा अमरेश सिंह,विरेन्द्र तिवारी, एडवोकेट अमरेश यादव, मनीष पाल,अखिलानंद तिवारी, राकेश श्रीवास्तव, नरेन्द्र कुमार सिंह,प्रदीप पटेल, दीपक कुमार मल्ल,नील कान्त शुक्ल, श्रवण कुमार,धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय,धीरज यादव आदि ने संबोधित किया।