श्री गुग्धा म्हाडी सुधार सभा द्वारा श्री गुग्धा म्हाडी पर किया गया विशाल भंडारे का आयोजन

चौधरी अनिल प्रताप सैनी ने कहा कि नगर निगम द्वारा म्हाडी स्थल पर कोई भी कार्य नहीं कराया गया

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, September 3, 2025

A huge feast was organized by Shri Gugdha Mhadi Sudhar Sabha at Shri Gugdha Mhadi

सहारनपुर। श्री गुग्धा म्हाडी सुधार सभा द्वारा श्री गुग्धा म्हाडी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
श्री गुग्धा म्हाडी सुधार सभा के चौधरी अनिल प्रताप सैनी द्वारा म्हाडी स्थल पर छड़ी की पूजा अर्चना कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
चौधरी अनिल प्रताप सैनी ने कहा कि नगर निगम द्वारा म्हाडी स्थल पर कोई भी कार्य नहीं कराया गया, जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना था कि हर बार नगर निगम बड़े बड़े वायदे करता है, लेकिन हर बार खामियाजा दर्शन करने आए लोगों को भुगतना पड़ता है।
इस मौके पर महामंत्री विनय सिघंल, राजकुमार सैनी, जगबहादुर, मुकेश दिक्षित, प्रदीप सैनी, विकास हसनपुर, रवि प्रधान, मोनू पड़ित, अकिंत धारिया, प्रमोद आर्य, मुकेश सैनी, अनिल सैनी धानवा, संजय सैनी सैदपुरा, यश सैनी, अभिनव सैनी, अनिरूध सैनी, मोनी सैनी आदि मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले