तहसील बरहज में एनडीआरएफ की टीम ने किया बाढ़ आपदा से बचाव का मॉक ड्रिल, ग्रामीणों को दी महत्वपूर्ण जानकारी

बाढ़ आपदा से बचाव के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं 11वीं बटालियन एनडीआरएफ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को तहसील बरहज क्षेत्र के घाघरा नदी के गौरा घाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, September 2, 2025

The NDRF team conducted a mock drill to prevent flood disaster in Barhaj tehsil of Deoria district, gave important information to the villagers

मनोज कुमार यादव ब्यूरो के देवरिया

देवरिया यह अभ्यास जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के दिशानिर्देश एवं उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में, एनडीआरएफ गोरखपुर के उपकमांडेंट कुलदीप सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री राम शंकर ने की।
मॉक ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ के जवानों ने पांच अलग-अलग परिस्थितियों का जीवंत प्रदर्शन किया। इसमें सबसे पहले घाघरा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने पर ग्रामीणों के फंस जाने की स्थिति दिखाई गई। जवानों ने दो बोटों की मदद से 10 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। दूसरे दृश्य में एक नाव से यात्रियों के नदी में गिर जाने पर बचाव कार्य कर उन्हें प्राथमिक उपचार देने की प्रक्रिया प्रदर्शित की गई। इसके साथ ही जवानों ने डूबते व्यक्ति को बचाने तथा वैज्ञानिक पद्धति से सीपीआर देने का तरीका भी बताया।
तीसरे दृश्य में नदी में लापता व्यक्ति की खोज एनडीआरएफ के गोताखोरों द्वारा की गई, जबकि चौथे दृश्य में क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर जा रही नाव के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की स्थिति में त्वरित बचाव कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों को घरेलू सामान का उपयोग कर अस्थायी लाइफ जैकेट बनाने और उनका इस्तेमाल कर जान बचाने के उपायों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री राम शंकर ने कहा कि—“जनपद देवरिया, विशेषकर बरहज क्षेत्र, बाढ़ आपदा से प्रभावित रहता है। ऐसे में समय-समय पर आयोजित मॉक ड्रिल से ग्रामीणों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे आपदा की स्थिति में अपनी एवं दूसरों की सुरक्षा कर पाते हैं।”
मॉक ड्रिल के दौरान उप जिलाधिकारी बरहज विपिन द्विवेदी, तहसीलदार अरुण कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गौरा बरहज, नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार मौर्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। एनडीआरएफ निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में 30 जवानों ने सक्रिय भागीदारी की। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भी अभ्यास देखा और बचाव संबंधी जानकारी प्राप्त की। मॉक ड्रिल में 26 वाहिनी पीएसी बाढ़ दल के सदस्य भी उपस्थित थे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले