नागल/ सहारनपुर : जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी मांगेराम वर्मा एवं उनके प्रतिनिधि भतीजे चौधरी इशांत वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ मुख्यमंत्री आवास पर भेंट करते हुए वार्ता कर नागल क्षेत्र के बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल गाँगनौली पर किसानों के गन्ना मूल्य के अरबो रुपए बकाया होना तथा नवरात्रों के दौरान मां शाकुंभरी देवी प्रांगण में लगने वाले मेले के संबंध में मुख्यमंत्री को आमन्त्रित करते हुए चर्चा के दौरान सीएम योगी से शीघ्र ही बकाया गन्ना मूल्य भुगतान ,नागल बस स्टैंड पर फ्लाईओवर बनवाए जाने, वनचेतना पार्क का सौन्दर्यीकरण कराने की मांग की है।
उन्होंने सीएम योगी से जनपद में जिला पंचायत के द्वारा कराए गए विकास कार्य की बारें मे जानकारी देते हुए शाकम्भरी देवी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य के विषयों में बताया, मागेंराम चौधरी ने आगामी नवरात्र पर लगनेवाले सिद्धपीठ मां शाकम्भरी मेला परिसर के मेले के उद्घाटन समारोह के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से निवेदन करतें हुए उन्हें सहारनपुर आमंत्रित भी किया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद की गतिविधियों को लेकर वर्तमान की राजनीति का भी हाल-चाल जाना।