सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेतासड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेता

देवारा विकास सेवा समिति का स्थापना दिवस 7 सितंबर को

देवारा विकास सेवा समिति का स्थापना दिवस समारोह आगामी 7 सितंबर को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष राम केदार यादव ने दी।

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, August 31, 2025

ब्यूरो चीफ बजरंगी विश्वकर्मा
देवारा (आजमगढ़): देवारा विकास सेवा समिति का स्थापना दिवस समारोह आगामी 7 सितंबर को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष राम केदार यादव ने दी।

समिति के उद्देश्य और गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए राम केदार यादव ने कहा कि संगठन की स्थापना का मकसद देवारा क्षेत्र में विकास की गति को तेज़ करना और स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। नोएडा में निजी नौकरी करने के बावजूद वह समय-समय पर देवारा आकर लोगों के सुख-दुख में शामिल होते रहते हैं।

इसी कड़ी में समिति के जिला अध्यक्ष सोनू यादव ने भी स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए संगठन के सभी साथियों के साथ तैयारी शुरू कर दी है।

स्थापना के बाद से समिति देवारा वासियों के लिए वरदान साबित हुई है। संगठन की पहल पर क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए—जिनमें से प्रमुख है सड़क निर्माण, जिसके लिए पूर्व आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ से मांग की गई थी और वह पूरी भी हुई।

वर्तमान में देवारा क्षेत्र में कंपोजिट विद्यालय बनाने की प्रक्रिया चल रही है। जमीन चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू होगा।

राम केदार यादव ने कहा कि विद्यालय निर्माण का श्रेय कौन लेता है, यह महत्वपूर्ण नहीं है। हमारा सपना सिर्फ यह है कि देवारा का विकास हो और सभी देवारावासी मिलकर इस सपने को साकार करें।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले