सोनभद्र: 'समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन' के काले कारनामों पर टिकी पत्रकारो की नजर, प्रशासन से पूछे 7 तीखे सवाल। - पुआल भूसा मशीन में फंसा युवक का हाथ, मची अफरा-तफरी; गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर - सेवा, संवेदना और श्रद्धा का संगम: स्व. विजय सिंह गोंड की स्मृति में 600 जरूरतमंदों को कंबल वितरण - रात के अंधेरे में चल रहा था बालू का खेल, वन विभाग का अचानक छापा - युवा उद्यमी योजना में धांधली का आरोप: पीड़ित ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहारसोनभद्र: 'समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन' के काले कारनामों पर टिकी पत्रकारो की नजर, प्रशासन से पूछे 7 तीखे सवाल। - पुआल भूसा मशीन में फंसा युवक का हाथ, मची अफरा-तफरी; गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर - सेवा, संवेदना और श्रद्धा का संगम: स्व. विजय सिंह गोंड की स्मृति में 600 जरूरतमंदों को कंबल वितरण - रात के अंधेरे में चल रहा था बालू का खेल, वन विभाग का अचानक छापा - युवा उद्यमी योजना में धांधली का आरोप: पीड़ित ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

10 वर्षों से बदहाल मार्ग से निकलने को मजबूर गुरुदत्त सिंह पुरवा निवासी

सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली ।ज्योना ग्राम पंचायत के गुरुदत्त सिंह का पुरवा में करीब 40 घर है और आबादी लगभग 350 के करीब यह गांव चर्चा में तब आया था जब आज से डेढ़ साल पहले गांव में एक घटना घट गई थी उसके बाद दोबारा या

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, September 9, 2025

सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली ।ज्योना ग्राम पंचायत के गुरुदत्त सिंह का पुरवा में करीब 40 घर है और आबादी लगभग 350 के करीब यह गांव चर्चा में तब आया था जब आज से डेढ़ साल पहले गांव में एक घटना घट गई थी उसके बाद दोबारा या चर्चा जुलाई में आया जब लामी चौराहे पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था जिसमें गुरुदत्त सिंह का पुरवा की एक महिला की मौत हो गई थी।

जो अपने मायके आई हुई थी जिसको लेकर मामला काफी बड़ा हो गया था सपा का डेलिगेशन क्षेत्रीय विधायक श्याम सुंदर भारती पूर्व विधायक मौजूदा भाजपा नेता राम लाल अकेला एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा एसडीएम सचिन यादव तहसीलदार मंजुला मिश्रा कई थानों की फोर्स चन्दापुर थाना अध्यक्ष महराजगंज थाना अध्यक्ष सहित जिले के तमाम आला अधिकारी और बड़े नेता इस गांव पहुंचे थे ।

मार्ग खराब होने की वजह से 1 किलोमीटर पहले लामी से ताजुद्दीनपुर ग्राम पंचायत को जो सड़क जाती है उस पर अपने साधन खड़े करके लगभग 1 किलोमीटर गांव के अंदर अधिकारी और नेता पहुंचे थे ।ग्रामीण शिवराम पाल रामप्रसाद यादव श्री चंद यादव सोनू पाल राधेश्याम पाल अर्पित पाल अमित पाल रामकुमार साहू भीमसेन साहू रविंद्र यादव रामदेव पाल पारसनाथ पाल अमित पाल राम मिलन यादव हरि राम पाल निवासी गुरुदत्त सिंह का पुरवा मंज़रे ज्योना के ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 1 किलोमीटर का यह रास्ता 10 वर्षों से खराब है कच्चा रास्ता है ।

10 साल पहले राम किशुन प्रधान द्वारा गलियारा में मिट्टी डलवाई गई थी 10 साल हो गए मौजूदा प्रधान से कई बार कहा लेकिन वो सुनने को तैयार ही नहीं है गांव का मुख्य मार्ग तो खराब ही है साथ ही गांव के रास्तों में कीचड़ भरा हुआ है हम सभी लोगों को निकालने में भारी परेशानी होती है गांव में कांड हो गया था बड़े-बड़े नेता और अधिकारी भी आए लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया और हम सब बदहाल रास्ते से चलने को मजबूर हैं ।

पक्की सड़क से लेकर गांव तक 1 किलोमीटर का रास्ता बहुत ही ज्यादा खराब है और गांव के अंदर भी आने-जाने में दिक्कत होती है जबकि इसी गांव से मोती पासिन का पुरवा इमामगंज मेहरबान सिंह पुरवा ज्योना गांव को इसी मार्ग से निकलते हैं विद्यार्थियों ने बताया कि हम सभी लोगों की शिक्षा दीक्षा चौपट हो रही कॉलेज जाने में काफी दिक्कत होती है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले