सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। वर्तमान समय में जहां बहुत कम कच्चे घर देखने को मिलते हैं और सरकार ने भी लगभग लगभग आवासों का सर्वे कराकर जिन्हें नहीं मिले उन्हें भी देने की तैयारी कर रही है और काफी आवास दे भी चुकी है लेकिन ग्राम पंचायतों मे अक्सर देखने को मिलता है कि कहीं-कहीं पात्र व्यक्ति अपात्र ही नजर आते हैं ।
मामला डोमापुर ग्राम पंचायत के बाबूजी का पुरवा का जहां के निवासी राम प्रताप का भारी बारिश की वजह से कच्चा मकान धीरे-धीरे ढह रहा राम प्रताप ने बताया कि बारिश की वजह से मकान गिर रहा है चार बच्चे हैं रहने में बड़ी दिक्कत होती है भारी बारिश हो रही है जो कुछ रहने लायक बचा है वह भी कब गिर पड़े कोई पता नहीं और हमेशा हादसे का अंदेशा भी बना रहता है।







