इंडो-नेपाल सीमा पर कर दी गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा में चार दिवसीय नौ कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की रूपरेखा तैयार की गई। - पंडित कमल पाठक ने सीता स्वयंवर का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। - विश्व हिंदू रक्षा परिषद के नए जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत। - नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का किया उपचारइंडो-नेपाल सीमा पर कर दी गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा में चार दिवसीय नौ कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की रूपरेखा तैयार की गई। - पंडित कमल पाठक ने सीता स्वयंवर का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। - विश्व हिंदू रक्षा परिषद के नए जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत। - नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का किया उपचार

रिदम डिवाइन संगीत संस्थान के स्टूडियो का हुआ शुभारम्भ

अयोध्या टाइम्स जुगनू गौतमगाजियाबाद।जनपद मेरठ के शास्त्री नगर में बॉलीवुड सिंगर अमित जैन ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में रिदम डिवाइन संगीत संस्थान के स्टूडियो का शुभारम्भ किया गया!वहीं केक काटकर सभी ने एक दूसरे को केक ख़िलाकर ख़ुशी जाहिर की बता दे स्टूडियो का डॉ.विजय कुमार

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, July 31, 2025

अयोध्या टाइम्स जुगनू गौतम
गाजियाबाद।जनपद मेरठ के शास्त्री नगर में बॉलीवुड सिंगर अमित जैन ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में रिदम डिवाइन संगीत संस्थान के स्टूडियो का शुभारम्भ किया गया!वहीं केक काटकर सभी ने एक दूसरे को केक ख़िलाकर ख़ुशी जाहिर की बता दे स्टूडियो का डॉ.विजय कुमार (होलिस्टिक अप्रोच टू लाइफ सेंटर ऑफ प्राणिक हेल्थिंग वालों ने फीता काटकर उद्घाटन किया स्टूडियो की ओपनिंग में म्यूजिक और सिंगिंग सीख रहे बच्चों ने भी अपनी अपनी आवाज का जादू दिखाया वहीं बॉलीवुड सिंगर अमित जैन ने कहा कि हमारे स्टूडियो में जो बच्चे अपना टैलेंट लिए घूम रहे हैं और बिना पैसे के वो कुछ कर नहीं पाते हैं तो हम उन्हें अपने स्टूडियो के माध्यम से बहुत कम में सिंगिंग डांसिंग व म्यूजिक सिखा कर उन्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे अमित जैन ने यह भी बताया कि हमारे अभी अगले इवेंट बड़े और हाई लेवल पर होने वाले हैं जहां पर बच्चों के लिए खुला सिंगिंग करने का मौका दिया जाएगा कार्यक्रम में पत्रकारों को सर्टिफिकेट व मोमेंट देकर भी सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सिंगर विशु उपाध्याय मसूरी. सिंगर सिब्बू एमपी. सिंगर रविंद्र. सिंगर नीतीश राजपूत. सिंगर विजय कुमार. बॉलीवुड सिंगर अमित जैन के साथ
जगदीश सिंह तेवतिया (समाजवादी) आदि उपस्थित रहे।अमित जैन ने बताया की बिना गुरु के ज्ञान नहीं होता!

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले