
मनोज कुमार यादव ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स
देवरिया,भटनी। नगर पंचायत के हरिकीर्तन मोहल्ला के हनुमानगढ़ी मंदिर में नाग पंचमी एवं मंगलवार के पावन संयोग पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर प्रांगण जय श्रीराम और जय बजरंगबली के जयकारों से देर तक गूंजता रहा ।भक्तों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर हनुमानजी को पुष्प, दूध और प्रसाद अर्पित किया। इस विशेष अवसर पर नाग देवता की पूजा के साथ-साथ हनुमानजी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा पाठ भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चारण से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।इसके उपरांत विशाल भंडारेका आयोजन हुआ।जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यह भंडारा जनसहयोग से संपन्न हुआ। नगर के समाजसेवियों, युवाओं और श्रद्धालुओं ने तन-मन-धन से सेवा करते हुए भक्ति का अनुपम परिचय दिया।

श्रद्धालुओं का मानना है कि नाग पंचमी के दिन हनुमानजी की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।तथा जीवन के रोग-दोष, मानसिक आर्थिक और शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती है।कार्यक्रम के अंत में भक्तों को विधिपूर्वक प्रसाद वितरित किया गया और श्रद्धा भाव के साथ भंडारे का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा पारस विश्वकर्मा, साधु किराना, बिरेन्द्र वर्मा, अवधेश वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, पप्पू वर्मा, बिमल वर्मा और मनोज जायसवाल सहित आदि लोग का सहयोग रहा।