सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। नागपंचमी के अवसर पर क्षेत्र के पहरेमऊ ग्राम पंचायत मे दंगल प्रतियोगिता काआयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र व दूरदराज से आए पहलवानों ने दांव-पेंच दिखाकर लोगों को वाह-वाह व तालियां पीटने पर मजबूर कर दिया दंगल का आयोजन पूर्व प्रधान आफताब बानो द्वारा किया गया आफताब बानो के पुत्र मोहम्मद हामिद ने बताया कि हमारे दादू अरशद अली खान की याद में पूर्व प्रधान मेरी माता द्वारा दंगल की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें दूरदराज व क्षेत्रीय पहलवानों ने हिस्सा लिया है तथा कमेटी द्वारा जीतने वाले पहलवानों को पुरस्कृत किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि नाग पंचमी के अवसर पर सैकड़ो वर्षों से या प्रतियोगिता करवाई जाती है । क्षेत्र के ओया खैरहना अशर्फाबाद पहरावां बहादुर नगर रसहेता जेतुवा टप्पे सहित अन्य क्षेत्रों के पहलवानों ने भी हिस्सा लिया।इस मौके पर अली मियां पवन श्रीवास्तव राकेश कुमार राजेंद्र गुप्ता सुमित चौरसिया देशराज सिंह मेहंदी हसन रामगोपाल गुप्ता सरफराज अर्जुन राजकुमार चौरसिया रामसागर संजू खान सहित हजारों लोग मौजूद रहे।







