
( दैनिक अयोध्या टाइम्स)
बरेली!सी ए आर आई में लेडीज क्लब द्वारा क्लब की अध्यक्षा डाॅ संगीता तिवारी के निर्देशन में हर्षोंउल्लास से तीज उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ ईशा शर्मा, मनोचिकित्सक का क्लब अध्यक्षा डाॅ संगीता तिवारी व मेंबर्स ने स्वागत किया तथा मां सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम शुरू किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ ईशा शर्मा ने सभी को तीज उत्सव की बधाई देते हुए अपने संबोधन में महिलाओं को जीवन में खुश व तनाव रहित रहने के बारे में बताया। अपने लिए भी थोड़ा समय निकाल कर अपने हिसाब से जीएं। समस्या के बजाय उनके सोल्युशन पर ध्यान दें। मन को तनाव रहित रखने के लिए पुरानी बातों को पकड कर ना बैठ, उन्हें जाने दे और आगे बढें। क्लब की अध्यक्षा डा संगीता तिवारी ने अपने संबोधन में क्लब के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि क्लब ग्रहणियों को खुश रखने का माध्यम है, इनके खुश रहने परिवार खुश रहता है। परिवार के खुश रहने से कर्मचारी अपने काम में अच्छी तरह करेंगे जिससे संस्थान अधिक प्रोग्रेस करेगा। कैरी लेडीज क्लब की स्थापना भी इसी उद्देश्य की गई है।
क्लब मेंबर्स ने गेम्स लेकर व फिल्मी गानों पर डांस कर खूब मौज मस्ती की। कार्यक्रम में डाॅ गीता, वंदना, फिरदोस, ज्ञानेश्वरी, मीरा कटारिया, श्रुति, दिया , मार्टिना आदि ने अपनी प्रस्तुतियां दी। मंजू श्रीवास्तव, अनुराधा त्यागी, रेखा कटियार, रंजना, सुप्रिया कार्यक्रम में मौजूद रहीं। संचालन क्लब की सचिव श्रीमती ज्ञानेश्वरी व डाॅ गीता ने किया।