
-गंगा महारानी शोभायात्रा से पहले सड़क निर्माण की मांग
( दैनिक अयोध्या टाइम्स)
बरेली। सिटी सब्जी की सड़क का निर्माण किया जाना है, निर्माण के लिये सड़क की खुदाई भी हो चुकी है लेकिन ढाई महीने का समय होने के बाद भी सड़क का निर्माण अभी तक नही हुआ है। 12 मई को सड़क की खुदाई की गई थी
वार्ड संख्या 1 सिविल लाइन, बिहारीपुर, सिटी सब्जी मंडी रोड़ पिछले दो से ढाई महीनों से खुदी हुई, रिहाइशी लोगो के साथ राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।मोहल्ले के रहने वाले नेत्रपाल ने बताया कि सड़क खोद कर डाल दी गई, बनाना भूल गये।
मोहल्ले के रहने सूरज ने बताया कि गन्दगी के कारण घरों में सफाई नही रह पाती।इसी रोड़ से गंगा महारानी शोभायात्रा भी उर्से आला हजरत के दौरान निकला है लेकिन अभी तक सड़क नही बनी है।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष एवं समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने कहा कि गंगा महारानी शोभायात्रा से पहले ही सड़क को बनाया जाये ताकि गंगा महारानी शोभायात्रा में शामिल लोगो को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। नगर निगम प्रशासन को काम मे तेज़ी लानी चाहिए, क्योंकि आला हजरत का उर्स भी नज़दीक है,और उर्से रज़वी में देश विदेश के ज़ायरीन बड़ी संख्या में आते है।