
सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली।
रायबरेली जिले के सुप्रसिद्ध आस्तीक स्वामी लालूपुर हरचंदपुर मे तीन दिवसीय मेले को लेकर जहां महराजगंज क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार भारी पुलिस बल के साथ मेला परिसर में सुरक्षा को लेकर एक बैठक की गई तथा मेला परिसर का गहनता से निरीक्षण किया गया सीओ ने बैठक करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए तथा उन्होंने घाटों का भी निरीक्षण किया और कहा कि एनडीआरएफ की टीम सहित तमाम तरह की व्यवस्थाएं लगी रहेगी और मेले में कहीं अराजकता ना हो इसके लिए सुरक्षा के साथ चाक चौबंद व्यवस्था की गई है जगह-जगह पुलिस के जवान लोगों को सुरक्षा करते रहेंगे आवागमन कहीं पर भी जाम ना लगे इसके लिए भी पहले से तैयारी कर रखी गई है यह स्थान रायबरेली जिले का बहुत ही प्रसिद्ध स्थान है लाखों लोगों की जुड़ने की संभावना है इसलिए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा सहित तमाम तरह की तैयारी की गई है नाग पंचमी के 1 दिन पूर्व श्री आस्तीक स्वामी के आश्रम पर विशाल मेले की शुरुआत होती है जहां लाखों भक्त पहुंचते हैं मां सई नदी मे स्नान करते हैं और आस्तीक बाबा से सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगते हैं वही मेला कमेटी द्वारा भी काफी अच्छी तैयारी देखने को मिली आस्तीक बाबा का इतिहास युगों पुराना है लोग बताते हैं कि जब राजा जन्मेजय सिंह नाग विध्वंसक यज्ञ कर रहे थे और सारे नाग आकर हवन कुंड में गिर रहे थे और जल रहे थे तब ऋषि आस्तीक उधर से गुजर रहे थे तक्षक नाग की याचना पर ऋषि आस्तीक ने इंद्र राजा जन्मेजय और तक्षक नाग का समझौता करवाया तबसे ऐसी मान्यता है कि आस्तीक बाबा स्वामी के आश्रम में जो भी भक्त सर्प का काटा पहुंच जाता है उस पर सर्प का जहर का असर नहीं होता इस मौके पर सीओ प्रदीप कुमार थाना अध्यक्ष नसीराबाद बालेंदु गौतम थाना अध्यक्ष हरचंदपुर आदर्श कुमार सिंह एस आई देवेंद्र भदौरिया सहित पुलिस के जवान और मेला कमेटी के लोग मौजूद रहे।