सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। कोतवाली महराजगंज मे थाना दिवस के मौके पर 12 शिकायती पत्र आए जिसमें से 6 पुलिस से संबंधित तथा पांच राजस्व से संबंधित और एक बिजली विभाग से संबंधित रहा मौके पर चार प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया और अन्य प्रार्थना पत्रों को जल्द से जल्द निस्तारण की बात अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कही गई महादेव पुत्र विंधा निवासी ग्राम असनी ने थाना दिवस पर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि विपक्षी रमेश कुमार पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम असनी थाना महराजगंज के द्वारा खड़ंजे पर कूड़ा करकट लगा रखा है आम रास्ता बंद किए हुए हैं जिससे सभी को आने-जाने में परेशानी हो रही है बात करने पर आमादा फौजदारी हो जाते हैं। थाना दिवस में महादेव ने रास्ते पर से कूड़ा हटाने की मांग की। शब्बीर अली पुत्र गुलजार अली निवासी कोटवा मदनिया ने थाना दिवस पर महराजगंज कोतवाली में लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया की प्रार्थी की लगभग 10 फीट ऊंची दीवार रात में लगभग 12:00 बजे रिजवान अहमद पुत्र अब्दुल हसन निवासी कोटवा मदनिया थाना महराजगंज सलाम जमाल कलाम गुड्डू निवासी कोटवा मदनिया अन्य बहुत लोग आए और दीवार गिरा दी प्रार्थी की पत्नी व बहू वहीं पर लेटी थी उनको काफी मारा पीटा जिसके कारण प्रार्थी की पत्नी के कान में काफी चोट लगी है प्रतिपक्षी गणों ने ऐलानियां धमकी दी कि हम लोग थाने में ₹50000 जमा कर दिए हैं पुलिस कुछ भी नहीं करेगी प्रार्थी ने रात में 112 पर फोन किया पुलिस पहुंचती है तब सब लोग भाग जाते हैं मौके पर दीवार गिरी पड़ी है प्रतिपक्षी गण बहुत ही सरहग व दबंग किस्म के व्यक्ति हैं शब्बीर अली ने न्याय की गुहार लगाई।







