महापौर की अध्यक्षता में आयोजित हुई नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक।
गोपाल गुप्ता क्राइम ब्यूरो दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र
महानगर क्षेत्र में जीआईएस सर्वे से टैक्सेशन लगाये जाने हेतु महापौर, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त व कार्यकारिणी समिति के सदस्यों द्वारा देखी गयी प्रजेन्टेशन।
विदित हो कि नगर निगम का नवीन सभागार हेतु निर्माण कार्य चल रहा था जिसका आज दिनांक 26/7/2025 को महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा द्वारा नगर आयुक्त व अपर नगर आयुक्त व पार्षदों के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया व सभी को शुभकामनाएँ प्रदान की गयी। इसके उपरान्त नगर निगम की कार्यकारिणी समिति की बैठक महापौर महोदया की अध्यक्षता में उनकी अनुमति से आरम्भ की गयी। इससे पूर्व में कार्यकारिणी समिति द्वारा नगर क्षेत्र के विकास हेतु दिनांक-23/7/2025 को बैठक की गयी थी जिसमें गृह व जलकर लगाये जाने में काफी समस्याएँ प्राप्त होने पर विचार-विमर्श किया गया था, उसी के निराकरण के लिए आज दिनांक-26/7/2025 को जी०आई०एस० संस्था के श्री सुमित कुमार द्वारा जीआईएस सर्वे के आधार पर किये जाने वाले टैक्सेशन की प्रजेन्टेशन दिखाई गई। साथ ही जीआईएस सर्वे में रोड डायरेक्टरी, वॉटर सप्लाई, लैंड ग्रीन स्पेस पार्क आदि सॉफ्टवेयर में दर्शाए जाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि जीआईएस सर्वे में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एक वार्ड को चयनित कर क्षेत्रीय पार्षद से समन्वय स्थापित कर सम्पत्तियों का सर्वे कराया जाये जिससे कोई भी लैंड छूटने न पाये। उपरोक्त के अतिरिक्त पार्षदगण द्वारा शुद्ध पेयजल जनता को उपलब्ध कराये जाने हेतु मांग रखी गयी, जिस पर महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा व नगर आयुक्त डॉ० बिपिन कुमार मिश्र द्वारा पार्षदगण द्वारा की गयी मांग के अनुरूप समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को दिशा निर्देश प्रदान किये गये। एनआईसी के माध्यम से संचालित ई-नगर सेवा पोर्टल के स्थान पर नगर निगम शाहजहाँपुर का स्वयं का सॉफ्टवेयर निर्मित कराकर करदाताओं को सहूलियत प्रदान की जाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा द्वारा पूर्व निर्धारित नगर पालिका परिषद, शाहजहाँपुर की नियमावली 01 मार्च 2013 को संशोधन कर उसका परीक्षण किये जाने व नई नियमावली (बायलाज) बनाकर आगामी सदन की बैठक में प्रस्तुत किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। कार्यकारिणी समिति की बैठक में उपसभापति वेद प्रकाश मौर्य, सदस्य/पार्षद श्रीमती सीमा सारस्वत, विपिन सिंह यादव, दिवाकर मिश्रा, सुधीर गुप्ता, श्रीमती नीतू सिंह, श्रीमती रीता राठौर,शब्बन अली,सिद्धार्थ शुक्ला,रूपेश कुमार वर्मा, डॉ० मोहसिन के अतिरिक्त नगर आयुक्त डॉ० बिपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एस० के० सिंह, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० मनोज कुमार मिश्रा, महाप्रबन्धक (जल) विजय नारायण मौर्य, लेखाधिकारी नरेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य अभियन्ता एस० के० अम्बेडकर अधिशासी अभियंता जल सुशील कुमार, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री हरवंश दीक्षित, लेखाकार सुभाष मिश्रा इत्यादि मौजूद रहे।