प्रिंस गुप्ता ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र
शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एकत्र हुए जहां से लोकसभा प्रत्याशी रही ज्योत्स्ना कश्यप एवं सूरजपाल यादव के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय जलालाबाद पहुंचे, जहां धरना प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने किसानों से संबंधित पांच सूत्री ज्ञापन अतिरिक्त उप जिला अधिकारी पैगाम हैदर को दिया.
ज्ञापन देकर उन्होंने बताया किसानों को वर्तमान समय में डी०ए०पी० व यूरिया खाद की विकराल समस्या है जिसको अतिशीघ्र सभी साधन सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध करायी जावे।
दूसरी समस्या ग्रामीण व शहरी क्षेत्र’ में बिजली की विकराल है बिजली अघोषित घटौती की जा रही है। जिससे किसानों की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है। कम से कम 18 घण्टे निर्वाध बिजली उपलब्ध कराई जावे। तीसरी समस्या आवारा पशुओं की बहुत ही है किसानों के खेत में फसल नष्ट कर देते है व शहरी क्षेत्र में सड़कों पर पशुओं का जमा वाड़ा लगा रहता है। अक्सर रहगीर व स्कूली छात्रों पर हमला कर घायल कर रहे है अवारा पशुओं को पकडकर गौशाला भिजवाया जावे।चौथी समस्या प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय जो सरकार बंद कराई जा रहे हैं उसे शासनादेश को निरस्त किया जाए. पांचवी समस्या नगर से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को चेताया कि एक सप्ताह के अंदर यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे इस इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रामदास राठौर नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता पंकज कुमार यादव