
यूट्यूबर शिवानी कुमारी के घर विदेशी मेहमान का आगमन,गांव में हुआ जोरदार स्वागत
अमेरिका से आए जिम ट्रेनर मार्विन का गांव में पारंपरिक अंदाज़ में स्वागत,शिवानी कुमारी के साथ तस्वीरें वायरल। शिवानी ने खुद अपने सोशल मीडिया के फेसबुक हैंडल शिवानी कुमारी ऑफिशल से फोटो और वीडियो करें पोस्ट जिसमें साफ देखा जा सकता है कि विदेशी मेहमान और अपनी महिला मित्र के साथ शिवानी के गांव पहुंचे जहां भारतीय परंपरा के अनुसार शिवानी कुमारी ने विदेशी मेहमान के माथे पर तिलक लगाकर उनका अभिवादन किया। वही बैलगाड़ी पर शिवानी कुमारी और विदेशी मेहमान महिला पुरुष दोनों ही गांव घूमते नजर आए और गांव घूमने के दौरान बैलगाड़ी के पीछे पूरे गांव की लंबी कतार देखने को मिली। वही विदेशी मेहमान भी शिवानी के गांव पहुंचकर अति उत्साहित और खुश नजर आ रहे हैं।
अयोध्या टाइम्स संवाददाता।– हरिओम द्विवेदी शनिवार कानपुर /औरैया गांव अरियारी युटुब शिवानी कुमारी के गांव वाले घर में एक खास मेहमान का आगमन मेहमान के आते ही पूरे गांव में उत्सव का माहौल बना गया। अमेरिका से आए जिम ट्रेनर मार्विन का पारंपरिक फूलमालाओं और अंगवस्त्र के साथ भव्य स्वागत किया गया।
शिवानी कुमारी के परिवार द्वारा मार्विन का स्वागत करते हुए उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। गांववासियों ने ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक गीतों से विदेशी मेहमान का स्वागत कर भारतीय मेहमाननवाजी की पेश करी मिसाल।
शिवानी कुमारी ने भी इस खास मौके पर पारंपरिक पीले परिधान में नजर आईं और दोनों की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। वहीं तमाम यूजर ने शिवानी की तारीफ करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी वही शिवानी द्वारा विदेशी मेहमान को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट टी करते हुए एक यूजर ने शिवानी कुमारी को बधाई दी और कहा बुद्ध से ही भारत की पहचान है बहुत अच्छा कर रही हो शिवानी दीदी । वही लगभग 31000 यूजरों ने इस वीडियो फोटो को देखा और सभी ने शिवानी को ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई संदेश में प्रेषित की।