
-कांवरियों का जत्था हरिद्वार जल भरने गया था वापस लौटा
-नगर वासियों ने किया जोरदार स्वागत
( दैनिक अयोध्या टाइम्स )
फतेहगंज पूर्वी। सावन के पवित्र माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए 17 तारीख को नगर से करीब सौ से ज्यादा कांवड़ियो का जत्था हरिद्वार जल भरने गया था!
जिसके उपरांत वहाँ से कांवड़ों में जल भरकर पैदल यात्रा कर शनिवार दोपहर दो बजे जब हाईवे से गोला गोकर्णनाथ के लिए जलाभिषेक करने जा रहे थे तो नगरवासियों ने हनुमान मंदिर के पास कांवड़ियो के लिए जलपान की व्यवस्था की थी कांवड़ियो के नगर में पहुंचने पर नगरवासियों ने सभी को फूल मालाएं पहनाकर, मिठाई, फल खिलाकर उनका स्वागत किया।
नगर चेयरमैन संजय पाठक, बिलपुर प्रधान बबिता मिश्रा, विनोद मिश्रा, व नगर पंचायत कर्मियों ने कांवड़ियो पर पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत किया।जिसके उपरांत सभी कंवड़िये गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर के लिए शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए चले गए।20 तारीख को जलाभिषेक कर नगर में वापसी करेंगे।