गोपाल गुप्ता क्राइम ब्यूरो दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र
पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व चिन्हित किये गये अपराधियों, वाछित एंव वारण्टी ,अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी एंव अपराध की रोकथाम के परिपेक्ष्य में प्रचलित अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के निर्देशन में थाना कलान पुलिस टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई ।
दिनांक 9/7/25 को वादी रफीक पुत्र अहमद हसन निवासी मोहल्ला शिवनगर कस्बा व थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर द्वारा थाना कलान पर एक प्रार्थना पत्र बावत अपनी पुत्री का दिनांक 8/7/25 की रात्रि में घर से गायब हो जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ था । उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कलान पर मु0अ0स0 229/25 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । मुकदमा उपरोक्त में अपहृता को बरामद कर पीडिता के बयानों के आधार पर प्रकाश में आए वांछित अभियुक्त साजिक पुत्र आबिद हुसैन उम्र करीब 21 वर्ष निवासी बिजली घर के पीछे मोहल्ला शिवनगर कस्बा व थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर को मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 19/725 को प्रातः समय करीब,7:50 बजे गुन्दौरा मोड़ से नौगंवा की तरफ करीब 100 मीटर आगे थाना कलान की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त साजिक उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा