
कानपुर नगर, 13 जुलाई, 2025
सावन की रिमझिम बूंदों के बीच भक्तों की आस्था भी उमड़ पड़ी है। 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है और शिवालयों में हर-हर महादेव के जयघोष गूंजने को तैयार हैं। इसी क्रम में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। रविवार को अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ. राजेश कुमार ने परमट स्थित प्राचीन आनंदेश्वर महादेव मंदिर का भ्रमण किया और भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से आवश्यक निर्देश दिए। नगर निगम, एसीएम-4 और एसीपी कर्नलगंज सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। मंदिर परिसर और आस-पास की स्थिति का बारीकी से जायज़ा लिया गया। मंदिर के महंत जी से भेंट कर उनकी अपेक्षाएँ सुनी गईं। महंत जी ने मंदिर में साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, बैरीकेडिंग, पीए सिस्टम, सुरक्षा व्यवस्था और एम्बुलेंस की तैनाती की आवश्यकता जताई। एडीएम सिटी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को कहीं कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, यह भी कहा कि हर व्यवस्था समय से पहले पूरी होनी चाहिए। एडीएम सिटी ने सभी एसीएम और एसडीएम को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख शिव मंदिरों और घाटों का स्वयं भ्रमण करें और आवश्यक प्रबंधों को अंतिम रूप दें। श्रद्धा के इस पावन महीने में आस्था की डोर कहीं न टूटे और हर भक्त निर्भय भाव से भोलेनाथ के दर्शन कर सके।