
oplus_0
स्कूल विलय होने के विरोध में बच्चों ने अभिभावकों के साथ किया विरोध प्रदर्शन।
दैनिक अयोध्या टाइम्स
पूरनपुर/पीलीभीत। तहसील क्षेत्र के गांव चंदोखा के प्राथमिक विद्यालय को दो किलो मीटर दूर स्कूल में विलय कर दिया गया। इससे नाराज बच्चों ने अभिभावकों के संग विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जताई।
मामला पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव चंदोखा का है। गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कुल 36 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के प्राथमिक विद्यालय को अजीतपुर बिल्हा के प्राथमिक विद्यालय में शामिल कर दिया गया है। दूसरे गांव का स्कूल दो किलो मीटर दूर है। जिससे बच्चों को स्कूल जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की दूरी अधिक होने के चलते बच्चों को भीषण गर्मी और बरसात में परेशानी उठानी पड़ रही है। उनका कहना है कि गांव के स्कूल को गलत ढंग से वंद किया गया है। शनिवार को इससे नाराज अभिभावकों ने स्कूल गेट पर पहुंच कर बच्चों संग विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर स्कूल को यथा स्थित गांव में संचालित कराए जाने की मांग की है। इस दौरान श्री कृष्ण वर्मा,रामगोपाल,मनोज वर्मा,नंदराम वर्मा,रूपन लाल वर्मा,डोरी लाल वर्मा,बृजलाल वर्मा,वेदराम वर्मा, बेनी राम वर्मा,जगदीश वर्मा,रूकुमलाल सहित कई लोग मौजूद रहे।