सोमेन्द्र पटेल महराजगंज रायबरेली। लामी चौराहे पर दो पक्षों के मध्य हुए विवाद मे चन्दापुर पुलिस द्वारा एक पक्ष से मुकदमा लिखा गया है जिसमें 8 नामजद एवं 8 से 10 अज्ञात हैं इलाज के दौरान एक पक्ष से मारपीट में घायल महिला सुनीता यादव की मौत हो गई थी जिस पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा पंजीकृत करते हुए पांच लोगों को जेल भेज चुकी है वहीं मुरैनी ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह एडवोकेट को भी पुलिस ने आरोपी बनाते हुए जेल भेजा है रणविजय सिंह के पिता रन बहादुर सिंह एवं उनके भाई करन सिंह तथा ग्राम प्रधान दीपू पासी और ग्रामीणों द्वारा मीडिया को बताया गया कि रणविजय सिंह अपनी दुकान जो खेरवा के पास बनी हुई है उसी दुकान पर 2:00 बजे तक बैठे हुए थे ग्रामीण और परिजन दावा कर रहे हैं की रणविजय सिंह झगड़े में नहीं थे और वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे जिसके सीसीटीवी के छायाचित्र ग्रामीण और परिजन अपने पास होने की बात कह रहे हैं और रणविजय सिंह को गलत फंसाया गया ऐसी बात ग्रामीण और परिजन मिडिया के समाने कह रहे हैं आशू बहादुर सिंह बृजेश कुमार पांडे सुशील मिश्रा राकेश सिंह बबलू सिंह राजकुमार सिंह करुणेश सिंह चंदन सिंह अंकित पांडे छविनाथ श्री चंद्र शिव मोहन रोहित शुक्ला सुनील राजेश पासी रामू पासी राम अभिलाष आदित्य सहित लगभग तीन दर्जन ग्रामीण रणविजय सिंह को निर्दोष बता रहे हैं और झगड़े वाले जगह पर मौजूद न होने की बात कह रहे हैं और सीसीटीवी की बात कह रहे हैं कि सीसीटीवी में रणविजय सिंह अपनी दुकान पर थे ग्रामीण और परिजनों ने कहा कि अगर रणविजय सिंह को निर्दोष फसाया गया तो भारी आंदोलन होगा ।अब देखने वाली बात यह है कि ग्रामीण और परिजन सही यह पुलिस।







