
( दैनिक अयोध्या टाइम्स)
बरेली। इनरव्हील क्लब बरेली साउथ की डायरेक्टरी नोट बुक 2025–26 का विमोचन मुख्यातिथि जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुरुचि सक्सेना,विशिष्ट अतिथि प्राची अग्रवाल, नीलू मिश्रा, डॉ. कंवल मेहरा, रेनू अग्रवाल, डॉ. आभा त्रिवेदी (एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय) ने मिलकर किया।
अध्यक्ष प्रीति जिंदल
सचिव मनीषा पांडे कोषाध्यक्ष निधि अग्रवाल और प्रीति खंडूजा ने सभी का आभार व्यक्त किया। क्लब की जुलाई महीने की 13 सदस्यों का केक काट व उपहार देकर जन्मदिन मनाया भी मनाया।
कार्यक्रम में महिलाओं को निःशुल्क सिलाई सिखाने हेतु दो स्थानों पर सिलाई केंद्र खोला गया,फरीदपुर में और संजय नगर में निःशुल्क सिलाई केंद्र खोला गया जिसमें उषा कम्पनी की सिलाई मशीन केंद्र संचालकों को भेंट की गई, दो विकलांग बच्चों को बैसाखी भेंट की गई जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई,एक जरूरत मंद बच्चे की स्कूल में पूरे वर्ष की फीस जमा की गई और सभी लोगों ने अध्यक्ष प्रीति जिंदल और सचिव मनीषा पांडेय को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें इनरव्हील की ये जनहित की मुहीम बहुत पसंद आई।
अध्यक्ष प्रीति जिंदल एवं सचिव मनीषा पांडेय ने एक स्वर में कहा कि जनहित में हमारी मुहीम अब लगातार जारी रहेगी, हमारा क्लब हर जरूरतमंद महिलाओं की, बच्चे की, विकलांग लोगों की हर जरूरत की चीजें उपलब्ध कराएगा क्योंकि यही सच्ची सेवा है और मुझे जनहित में कार्य करके बहुत खुशी महसूस होती है। कार्यक्रम का संचालन रती गुप्ता और निधि अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रीति जिंदल,सचिव मनीषा पांडे, कविता अग्रवाल, नीना टंडन, रंजना ठाकुर, बीना खंडेलवाल 1 और 2, ममता तनेजा, रूबी तनेजा, इंदु सेठी, रितु अग्रवाल, मनीषा मेहरा, निधि अग्रवाल, ज्योति खुराना, मेनक्षी अग्रवाल, ऋतु कपूर, सुनीता वार्ष्णेय, एआर एन मलिक आदि मौजूद रही।