
-डॉ. विवेक कुमार को प्रदेश महामंत्री चिकित्सा प्रकोष्ठ मनोनीत किया गया ।
( दैनिक अयोध्या टाइम्स )
बरेली । राष्ट्र जागरण युवा संगठन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नन्दू सिंह के नेतृत्व में लाल फटाक स्थित न्यू श्री नारायणा हॉस्पिटल सभागार में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज , राष्ट्रीय सचिव अमित शर्मा विशिष्ट अतिथि चेयरमैन हरीश सिंह रावत , शिवम् शुक्ला युवा प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नन्दू सिंह ने संगठन के बारे में बताते हुए कहा कि राष्ट्र जागरण युवा संगठन एक युवा सोच के साथ शुरू हुआ है वर्तमान परिस्थिति में संगठन समाजसेवा एवं राष्ट्र निर्माण हेतु युवाओं को जागरूक कर एकजुट करने का कार्य कर रहा है संगठन में महिला , व्यापारी , अधिवक्ता , चिकित्सा अलग अलग प्रकोष्ठों का गठन का सभी को एक मंच पर लाकर युवा शक्ति का मजबूती देने का कार्य कर रहा है । संगठन आज 30 से अधिक जिले में विस्तार किया जा चुका है । इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज , प्रदेश अध्यक्ष नन्दू सिंह , राष्ट्रीय सचिव अमित शर्मा द्वारा विवेक कुमार को प्रदेश महामंत्री चिकित्सा प्रकोष्ठ का चयन किया गया। इस दौरान डॉ. विवेक कुमार ने कहा कि आज से मै पूर्व की भांति रक्तदान शिविर , स्वास्थ्य कैंप , आयुष्मान कैंप आदि जनहित के कार्य संगठन द्वारा आम जन मानस रह पहुंचा कर समाजसेवा के माध्यम से संगठन को उच्च शिखर पर ले जाने का कार्य करेंगे । उत्तर प्रदेश के समस्त चिकित्सक को संगठन में जोड़ कर एक गति प्रदान करने का कार्य करेंगे ।
इस दौरान राष्ट्र जागरण युव संगठन के पद अधिकारी मंडल अध्यक्ष अनुराधा सक्सेना , जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर , महानगर अध्यक्ष सुषमा गौतम , महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह , चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विमल भारद्वाज , मनोज पंडित ,गिरीश कपूर , मुदित गंगवार , आंवला जिला अध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे ।।