
-माला पहनाई डायरी पेन अंगोछा भेंट किया
-प्रधानाचार्य की नवनियुक्त डॉक्टर पुत्री को किया सम्मानित
-मासिक बैठक में ताबड़तोड़ सम्मान
( दैनिक अयोध्या टाइम्स)
फरीदपुर!वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति फरीदपुर की मासिक बैठक रविवार को आर्य समाज मंदिर फरीदपुर सभागार में संपन्न हुई ।जिसमें रिटायर्ड शिक्षक रामपाल सिंह और दरोगा भगवत स्वरूप शर्मा का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया । समिति की ओर से दोनों वरिष्ठ नागरिकों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा एक-एक डायरी पेन तथा अंगोछा भेंट किया गया!
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रहीं संघर्षशील प्रगतिशील और मेहनती फरीदपुर निवासी राजकीय इंटर कॉलेज करतोली इंटर कालेज प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश सक्सेना की सुपुत्री डॉक्टर मुस्कान सक्सेना जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से लखनऊ के विश्वविद्यालय से डॉक्टर की परीक्षा उत्तीर्ण कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर में मेडिकल ऑफिसर की प्रतिष्ठित पदवी को प्राप्त किया और अपने माता-पिता तथा गुरुओं के अलावा नगर का नाम रोशन किया हम सभी फरीदपुर वासी उन पर गर्व करते हैं कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने डॉक्टर मुस्कान के प्रयासों एवं सफलता की भूरि- भूरि प्रशंसा की तथा सभी ने उनको उन्नति के नए-नए आयाम तय करने का आशीर्वाद दिया। मुख्य वक्ताओं में कैप्टन आर बी सिंह , दीपक कुमार सक्सेना तथा किशोर चंद्र कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डा . बीनू सिंह कैप्टन आर बी सिंह ने कहा यदि आपको देश सेवा करनी है तो सेना में जाइए और यदि समाज सेवा करनी है तो पुलिस में जाइए और यदि सच्ची मानवता की सेवा करनी है तो डॉक्टर बन जाइए क्योंकि एक सच्चा चिकित्सक ही मरीजों के लिए भगवान का स्वरूप होता है!किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डा बीनू सिंह ने कहा कि ” सफलता कठिन परिश्रम से मिलती है ” ।उन्होंने डॉक्टर मुस्कान के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्नति के मार्ग पर अग्रसर होने का आशीर्वाद दिया अंत में पूर्व प्रधानाचार्य सी ए एस इंटर कॉलेज दीपक कुमार सक्सेना ने डॉक्टर मुस्कान के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए डॉक्टर के रूप में फरीदपुर में नियुक्ति पाने के लिए बधाई दी तथा उनसे कर्तव्य के प्रति ईमानदारी विनम्रता और सहनशीलता से कार्य करने की सलाह दी क्योंकि मरीज डॉक्टर को भगवान का रूप ही मानता है क्योंकि वह उसकी जान बचाता है ।अंत में कार्यक्रम के संचालक तथा समिति के अध्यक्ष विजय बहादुर गौड़ ने भी डॉक्टर मुस्कान के पिता डॉ राजेश सक्सेना के प्रयासों की बहुत सराहना की तथा डॉक्टर राजेश सक्सेना और डॉक्टर मुस्कान सक्सेना को हृदय की गहराइयों से आशीर्वाद दिया आर्य समाज के नए सदस्यों की श्रेणी में श्रीमती कंचन यादव ने महाकवि जयशंकर प्रसाद कीप्रसिद्ध पंक्तियां का उदाहरण देते हुए कहा – ” कि वह पथ क्या पथिक कुशलता क्या जिस पथ पर बिखरे शूल न हो,नाविक की धैर्य परीक्षा क्या जब धाराएं प्रतिकूल न हो “। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष विजय बहादुर गौड़ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर्य समाज फरीदपुर,प्रधानाचार्या डा बीनू सिंह, श्रीमती कंचन यादव,राजा स्टूडियो,सोनपाल सिंह, पर्वत सिंह तथा कैलाश बिहारी आदि उपस्थित रहे।