​मानवाधिकार संगठन में मची रार: पूर्व उपाध्यक्ष पर वापसी के लिए बनाया जा रहा अनैतिक दबाव - सोनभद्र: ब्लैक आउट मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा प्रबंधन की तैयारियां - ​सोनभद्र: विण्ढमगंज पुलिस ने नाकाम की गोवंश तस्करी की बड़ी साजिश, पिकअप समेत तस्कर गिरफ्तार - अनपरा पुलिस व साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई, साइबर फ्रॉड पीड़ित को ₹10 हजार की राशि वापस - सोनभद्र पुलिस की नई पहल: ‘पुलिस सतर्क मित्र’ से अब हर नागरिक बनेगा सुरक्षा का भागीदार​मानवाधिकार संगठन में मची रार: पूर्व उपाध्यक्ष पर वापसी के लिए बनाया जा रहा अनैतिक दबाव - सोनभद्र: ब्लैक आउट मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा प्रबंधन की तैयारियां - ​सोनभद्र: विण्ढमगंज पुलिस ने नाकाम की गोवंश तस्करी की बड़ी साजिश, पिकअप समेत तस्कर गिरफ्तार - अनपरा पुलिस व साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई, साइबर फ्रॉड पीड़ित को ₹10 हजार की राशि वापस - सोनभद्र पुलिस की नई पहल: ‘पुलिस सतर्क मित्र’ से अब हर नागरिक बनेगा सुरक्षा का भागीदार

पुलिस द्वारा दबाव बनाकर कांवड़ यात्रा में नई परंपरा लागू करने का आईएमसी ने किया विरोध, सौंपा ज्ञापन

( दैनिक अयोध्या टाइम्स)बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा को लेकर उत्पन्न विवाद के बीच इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि बरेली पुलिस प्रशासन द्वारा मुस्लिम समुदाय पर दबाव बनाकर

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Saturday, July 5, 2025

( दैनिक अयोध्या टाइम्स)
बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा को लेकर उत्पन्न विवाद के बीच इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि बरेली पुलिस प्रशासन द्वारा मुस्लिम समुदाय पर दबाव बनाकर कांवड़ यात्रा में एक नई परंपरा डालने की कोशिश की जा रही है, जो न सिर्फ शासनादेशों की अवहेलना है, बल्कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था के लिए भी खतरा बन सकता है।
इस मुद्दे को लेकर आईएमसी कार्यकर्ताओं ने दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्र होकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष अनीस सकलैनी, युवा जिलाध्यक्ष अल्तमस, जिलाध्यक्ष शमशाद प्रधान, डॉ. नफीस और नदीम ने किया।


आईएमसी के युवा जिलाध्यक्ष अल्तमस ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक आयोजनों में किसी भी प्रकार की नई परंपरा न शुरू किए जाने के स्पष्ट निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इसके बावजूद बरेली पुलिस प्रशासन द्वारा मोहल्ला जोगी नवादा में एक ऐसे मार्ग से कांवड़ यात्रा निकालने की अनुमति दी जा रही है, जहां पूर्व में कभी ऐसी यात्रा नहीं निकली।
डॉ. नफीस ने कहा कि इस मार्ग से यात्रा निकालने के प्रयास पहले भी होते रहे हैं, जिन्हें पूर्ववर्ती पुलिस अधिकारियों ने समय रहते सख्ती से रोक दिया था। लेकिन इस बार पुलिस प्रशासन क्षेत्रीय राजनीतिक दबाव में आकर मुस्लिम समुदाय के गरीब लोगों पर फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर जबरन समझौते करवा रहा है। यह प्रक्रिया न केवल शासनादेशों का उल्लंघन है, बल्कि इससे आम नागरिकों में दहशत का माहौल बन गया है।
आईएमसी प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि यदि प्रशासन ने इस स्थिति का संज्ञान नहीं लिया, तो इससे सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है, जो किसी भी दृष्टिकोण से प्रदेश हित में नहीं होगा।
आईएमसी ने अपनी मांगों में कहा है कि जोगी नवादा मार्ग से नई परंपरा के रूप में कांवड़ यात्रा निकालने पर तत्काल रोक लगाई जाए।
संबंधित पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले