
ब्यूरो चीफ बजरंगी विश्वकर्मा
आजमगढ़ जनपद के युवा उद्यमी समाजसेवी इंजीनियर सुनील कुमार यादव ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार स्कूल बंद कर गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करना चाह रही है

आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद के यूसुफपुर गांव निवासी युवा उद्यमी समाजसेवी इंजीनियर सुनील कुमार यादव ने प्रदेश में पचास से कम बच्चों वाले परिषदीय स्कूल बंद किए जाने का विरोध जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पांच हजार सरकारी स्कूलों को बंद करना गरीबों के खिलाफ साजिश है। सरकार स्कूल बंद कर बच्चों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है। यह सरकार आमजन, गरीब, किसान, मजदूर परिवारों के खिलाफ एक बड़ी साज़िश कर रही है। इंजीनियर सुनील कुमार यादव ने कहा कि सरकारें जन कल्याण के लिए बनाई जाती हैं। लेकिन सरकार लगातार जन विरोधी कार्यों में लिप्त है। भाजपा सरकार एकतरफ स्कूलों को बंद करके गरीबों के बच्चों को अशिक्षित बनाने की साज़िश कर रही है। तो वही दूसरी तरफ शराब की हजारों दुकानें खोलकर नई पीढ़ियों को शराबी बना रही है भाजपा सरकार पिछड़ा, दलित, किसान, मजदूर, अल्पसंख्यक विरोधी है। सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला लेकर सरकार ने साफ कर दिया है कि आम लोगों को अशिक्षित बनाकर उनके हक और अधिकार को कुचल देना है। वहीं पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना है।