अमान खान ब्यूरो चीफ सोनभद्र/ जनपद सोनभद्र में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा “पुलिस सतर्क मित्र” योजना की शुरुआत की गई है। अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन के निर्देशन में लागू की जा रही यह व्यवस्था नागरिकों को बिना भय और बिना पहचान बताए अपराध की सूचना देने का अवसर प्रदान करेगी।
किन अपराधों की दी जा सकेगी सूचना
इस प्रणाली के तहत नागरिक नशा तस्करी, अवैध शराब, गौ-तस्करी, अवैध हथियार, महिला-बाल अपराध, अवैध खनन, जबरन धर्म परिवर्तन सहित अन्य असामाजिक एवं आपराधिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस तक पहुंचा सकते हैं।
व्हाट्सएप बॉट बना आसान माध्यम
सूचना देने के लिए नागरिक अपने मोबाइल में व्हाट्सएप खोलकर 7839860411 नंबर पर उपलब्ध विकल्पों के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। फोटो, वीडियो, ऑडियो एवं टेक्स्ट के जरिए साक्ष्य साझा करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। QR कोड स्कैन कर भी सीधे सूचना दर्ज की जा सकती है।
गोपनीयता और सुरक्षा की पूरी गारंटी
पुलिस विभाग ने भरोसा दिलाया है कि सूचनाकर्ता की पहचान पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम या मोबाइल नंबर किसी भी स्तर पर सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों द्वारा प्राप्त सूचना पर शीघ्र एवं प्रभावी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही की गई कार्रवाई की जानकारी सूचनाकर्ता को व्हाट्सएप के माध्यम से दी जाएगी।
पुलिस की अपील
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे समाज में फैली अवैध गतिविधियों की जानकारी निर्भीक होकर साझा करें और पुलिस के इस अभियान में सहभागी बनें।
पुलिस और जनता की साझेदारी से ही अपराध-मुक्त समाज का सपना साकार होगा।






