राजकुमार पाठक
बांदा/लेखपाल संघ द्वारा अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी को दिए गए मांग पत्र के बाद बीते दिवस राजस्व निरीक्षक संघ इकाई बांदा ने भी जिलाधिकारी को सौपे गए सात सूत्रीय मांग पत्र में समस्याओं का जिक्र करने के साथ निराकरण किया जाना जरूरी बताया गया है। मांग पत्र में पहली समस्या में कहा गया है राजस्व निरीक्षक को तहसीलों में बैठने के लिए कोई कक्ष कुर्सी मेज की कोई व्यवस्था नहीं है। अन्य मांगो के साथ संघ ने राजस्व निरीक्षक योगेंद्र द्विवेदी के निलंबन व व सिपाही लाल बबेरू की विभागीय कार्यवाही का निस्तारण कराना आवश्यक बताया है।
जिले की तहसीलों में व्याप्त गड़बड़ झाला आए दिन चर्चा का विषय रहता हैं तरह तरह के आरोपों की झड़ी लगी रहती है। सदर का आलम तो बेहद ही गया गुजरा है। यहां लेखपाल संबद्धीकरण मामले को लेकर आयुक्त से लगाकर जिलाधिकारी को हस्तक्षेप करना पड़ा, नियम विरुद्ध संबद्धिकरण को लेकर लेखपाल संघ को आवाज उठानी पड़ी, फिर भी आवाज नक्कारखाने की तूती बन कर रह गई। क्यों का सवाल..? अब भी सुर्खियों में है। उधर लेखापाल संघ ने अन्य समस्याओं का समाधान हेतु जिक्र किया था कि अब राजस्व निरीक्षक संघ भी अपनी अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि राजस्व निरीक्षक को बैठने के लिए कक्ष और कुर्सी मेज तक नसीब नही है।
तहसीलों में व्यवस्था कराई जावे।मांग पत्र में समय से स्थाई करण के साथ, क्रॉप कटिंग का मानदेय भुक्तान के अलावा लंबित चिकित्सा प्रतिपूर्ति पत्रवालियों का निस्तारण करते हुए भुगतान करने की फरियाद की गई है। जिलाधिकारी को सौंपे गए मांग पत्र में राजस्व निरीक्षक योगेंद्र द्विवेदी तहसील बांदा के निलंबन को लेकर बहाली कार्यवाही की मांग करते हुए संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि लगभग आठ माह पूरे होने के बाद भी बहाली की ओर जिम्मेदारों ने आंख तक नही उठाई, इस प्रकरण पर जब निलंबन का कारण पूछा गया तो दबी जुबान संघ के सदस्य बताते है कि एक वसीयत नामा को लेकर निलंबन कार्यवाही की गई, जबकि वसीयत नामा तत्कालीन तहसीलदार के आदेश पर किया गया था, निलंबन के बाद उक्त निरीक्षक की कार्य गुजारियों की जांच पड़ताल हुई, बताते हैं कि दो बार जांच होने के बाद फाइल को अभी तक किसी जिम्मेदार का पलटना तो दूर नजर तक नही डाली।
मांग पत्र में ही राजस्व निरीक्षको के पेंशन प्रकरणों का निस्तारण करने के साथ चैनमैन उपलब्ध कराने हेतु कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाए। संघ के जिलामंत्री शुशील कुमार श्रीवास्तव के अलावा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश पटेल उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह व गुलाब सिंह सहित महेश प्रसाद, छंगू राम, लाला भैया निरीक्षक ज्ञापन देते वक्त मौजूद रहे जिनका एक सुर से कहना है कि समस्याओं का निराकरण अति आवश्यक है।






