​मानवाधिकार संगठन में मची रार: पूर्व उपाध्यक्ष पर वापसी के लिए बनाया जा रहा अनैतिक दबाव - सोनभद्र: ब्लैक आउट मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा प्रबंधन की तैयारियां - ​सोनभद्र: विण्ढमगंज पुलिस ने नाकाम की गोवंश तस्करी की बड़ी साजिश, पिकअप समेत तस्कर गिरफ्तार - अनपरा पुलिस व साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई, साइबर फ्रॉड पीड़ित को ₹10 हजार की राशि वापस - सोनभद्र पुलिस की नई पहल: ‘पुलिस सतर्क मित्र’ से अब हर नागरिक बनेगा सुरक्षा का भागीदार​मानवाधिकार संगठन में मची रार: पूर्व उपाध्यक्ष पर वापसी के लिए बनाया जा रहा अनैतिक दबाव - सोनभद्र: ब्लैक आउट मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा प्रबंधन की तैयारियां - ​सोनभद्र: विण्ढमगंज पुलिस ने नाकाम की गोवंश तस्करी की बड़ी साजिश, पिकअप समेत तस्कर गिरफ्तार - अनपरा पुलिस व साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई, साइबर फ्रॉड पीड़ित को ₹10 हजार की राशि वापस - सोनभद्र पुलिस की नई पहल: ‘पुलिस सतर्क मित्र’ से अब हर नागरिक बनेगा सुरक्षा का भागीदार

मोक्षायतन संस्थान में वसन्तोत्सव

बल बुद्धि विद्या व सेवा के प्रतिमान हैं बजरंगबली : जिलाधिकारी

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, January 23, 2026

Spring Festival at Mokshayatan Sansthan

सहारनपुर । वर्षा शीत गर्मी पुरुषार्थी साधकों के लिए बाधा नहीं परीक्षा है और परीक्षा इसीलिए होती है कि हम पलायन के बजाय उसपर खरे उतरें, योग गुरु स्वामी भारत भूषण के इस आवाहन से खराब मौसम के बावजूद नन्हे बच्चों से बुजुर्गों तक को ऐसा प्रेरित किया कि आज मोक्षायतन योगाश्रम में बड़ी संख्या में पहुंचकर वैदिक यज्ञ के साथ नेशन बिल्डर्स एकेडमी प्रांगण में मां सरस्वती के आराधन के साथ ही दक्षिणमुखी हनुमान जी के विग्रह की स्थापना गुरुदेव पद्मश्री स्वामी भारत भूषण जिलाधिकारी मनीष बंसल और आर्किटेक्ट पंकज गुप्ता व डेज़ी गुप्ता की मौजूदगी में की।

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने विग्रह स्थापना के बाद अपने संबोधन में कहा कि हमारे विद्यालय सरस्वती के मंदिर और व्यायामशाएं शक्ति साधना सेवा व चरित्र निर्माण के केंद्र हैं जहां मां सरस्वती आराधन और बल बुद्धि विद्या व सेवा के प्रतिमान बजरंगबली जी की भक्ति से हमे ये विशेषताएं अर्जित करने में सहज सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने इस अवसर पर अपने मोक्षायतन योग संस्थान से जुड़ने पर प्रसन्नता जताई और नन्हे नेशन बिल्डर्स व संस्थान साधकों के सौभाग्य को इस बात के लिए सराहा कि उन्हें ऐसी पवित्र साधना स्थली पर अपने जीवन को राष्ट्र और मानवता के लिए उपयोगी बनाने का अवसर मुझ से भी पहले से मिल रहा है।

सभी ने आज के यजमान पंकज गुप्ता दंपति की वैवाहिक वर्षगांठ इस बड़े अनुष्ठान के यजमान बन कर मनाने के उपलक्ष में सभी ने उनपर पुष्पवर्षा की। गुरुदेव स्वामी भारत भूषण ने बसंत पञ्चमी को मदनोत्सव के रूप में परिचय कराते हुए कहा कि काम पर विजय विद्या और विवेक द्वारा ही संभव होने से इसी दिन विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती का प्रदर्भर हुआ। उन्होंने खासकर किशोर और युवाओं को बल बुद्धि व ब्रह्मचर्य शक्ति व भक्ति के का अवसर न चूकने के लिए नित्य हनुमान दर्शन आराधन की प्रेरणा दी।

वसंती वेश पगडी सहित धारण कर यज्ञ ,अर्चना -वन्दन, वैदिक मंत्रोच्चार व शंखध्वनि कर रहे साधकों की छटा ही निराली थी। आयोजन में आज नेता सुभाष चन्द्र बोस व वीर बालक हकीकत राय के बलिदान को स्मरण करते हुए विशेष आहुतियां प्रदान की गई। मुख्य रूप से वरिष्ठ साधक हेमंत अरोरा ऋषिपाल सिंह सुषमा सिंह, योगाचार्य नवनीश व ऋचा बर्थवाल, अनीता शर्मा, सीमा गुप्ता, आलोक श्रीवास्तव, पूनम वर्मा, सुरभि सेठी, अजय यादव, यशोदा, मिथलेश शर्मा, आस्था वर्मा, ललित वर्मा, मनोज, केशव, विष्णु आदि भी शामिल रहे। कार्यक्रम का समापन फल व हलवा प्रसाद वितरण से हुआ।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले